देश की स्वर कोकिला कही जाने वाली मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की हालत बेहद गंभीर हो चुकी है। बीते 27 दिनों से मुंबई के कैंडी अस्पताल में भर्ती रहीं लता मंगेशकर को पिछले दिनों वेंटीलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया था। लेकिन अब खबर है कि उनकी तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई है जिसके वजह से उन्हें वापिस वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। बतादें कि भारत रत्न से सम्मानित हो चुकीं 92 साल की लता जी को कोरोना और निमोनिया से पीड़ित होने के कारण 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
24 घँटे डॉक्टर्स कर रहे हैं निगरानी :-
वही फिलहाल लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनके हेल्थ को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है। उनका ट्रीटमेंट कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने कहा है, ‘लता मंगेशकर आईसीयू वार्ड में हैं। वह अग्रेसिव थेरेपी में हैं और इस प्रोसेस को अच्छी तरह से सहन कर रही हैं।’ बतादें कि प्रतीत समदानी और उनकी टीम लगातार उनकी सेहत का ख्याल रख रहे हैं। एक बार फिर से तबियत खराब होने के कारण उन्हें तुरंत डॉक्टर्स ने वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया। इतना ही नही उनकी एक टीम लगातार 24 घँटे लता जी के इलाज के लिए अस्पताल में मौजूद है।
कुछ दिनों पहले भी हेल्थ को लेकर आई थी झूठी खबर :-
मालूम हो कि पिछले 6-7 दिन पहले ही बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया था। तब डॉक्टर प्रतीत समदानी का कहना था कि लता जी के सेहत में काफी सुधार है और इसलिए उन्हें वेंटिलेटर से हटाया जा रहा है। लेकिन वह आईसीयू में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं और कुछ दिनों तक रहेंगी। वैसे आपको बतादें कि कुछ दिनों पहले कथित तौर पर लता जी की हालत बिगड़ने की बात कही गई थी और इस खबर ने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था लेकिन उस दौरान उनकी प्रवक्ता ने इस खबर को झूठा बताया था।
13 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने कि थी करियर की शुरुवात :-
उन्होंने कहा था, ‘लोगों के बीच झूठी खबरों का फैलना, परेशान करने वाला है. कृपया ध्यान दें कि लता दीदी स्थिर हैं. कृपया उनकी शीघ्र घर वापसी के लिए प्रार्थना करें।’ बात करें लता मंगेशकर के करियर की तो वह भारतीय सिनेमा के महान व दिग्गज गायकों में से एक हैं। साल 1942 में महज 13 साल की उम्र में उन्होंने अपने करियर की शुरुवात की थी और तबसे लेकर अबतक के अपने करियर में उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं। इतना ही नही इस दौरान उन्होंने ‘अजीब दास्तान है ये’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘नीला आसमां सो गया’ और ‘तेरे लिए’ जैसे कई यादगार ट्रैक्स को अपनी आवाज दी है।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023