आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) बीते 7 दिनों से काफी निराशाजनक बिजनेस कर रही है। फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही काफी कंट्रोवर्सीज में घिर चुकी थी, जिसके चलते सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकाट (Laal Singh Chaddha Boycott) को लेकर ट्रेंड चल गया था। ऐसे में आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के खिलाफ बीते काफी दिनों से नेगेटिव माहौल बना हुआ है। सभी हालातों से गुजरते हुए फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज तो हो गई, लेकिन फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा कलेक्शन (Laal Singh Chaddha Box Office Collection) नहीं कर पाई है। ऐसे में जहां एक ओर क्रिटिक्स फिल्म को लेकर अच्छा रिव्यू दे रहे हैं तो वहीं लोगों ने भी कहा है कि उन्हें यह फिल्म पसंद आई है।
कितना रहा लाल सिंह चड्ढा का कलेक्शन
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढ़ा ने 7 दिनों में काफी निराशाजनक बिजनेस किया है। पहले दिन से आमिर खान की फिल्म ने उम्मीद से काफी कम कमाई की है। वहीं यह सिलसिला बीते 7 दिनों से जारी है। फिल्म की कमाई हर दिन घटती जा रही है। वहीं दूसरी ओर आमिर खान की फिल्म के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की करें, तो बता दे कि बीते 7 दिनों में रक्षाबंधन का कलेक्शन भी काफी स्लो रहा है।
फेस्टीवल वीकेंड भी नहीं दिखा पाया कमाल
रक्षाबंधन से लेकर 15 अगस्त तक के फेस्टिव हॉलिडे के बीच भी फिल्म कुछ खासा कलेक्शन नहीं कर पाई है। ऐसे में आने वाले दिनों को लेकर भी फिल्म की भरपाई को लेकर कुछ खासा उम्मीदें नजर नहीं आ रही। छुट्टी खत्म होने के छठे और सातवें दिन भी फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने काफी कम कमाई की।
50 करोड़ का आंकड़ा हुआ मुश्किल से पार
बात आंकड़ों के आधार पर करें तो बता दे मंगलवार यानी छठे दिन फिल्म की कमाई काफी शौकिंग रही। फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने मंगलवार को बस 2 करोड रुपए की कमाई की। वहीं बुधवार को भी फिल्म का कलेक्शन दो करोड़ के करीब ही रहा। 7 दिनों की जद्दोजहद के बाद लाल सिंह चड्ढा ऑल ओवर 50 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है। 50 करोड़ के क्लब में शामिल हुई आमिर खान की फिल्म मेकर्स के साथ-साथ पूरी टीम के लिए परेशानी बन गई है।
लाल सिंह चड्ढा की कुल कमाई
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा दूसरे वीकेंड तक 53 से 54 करोड़ रुपए का बिजनेस ही कर पाएगी। बात फिल्म फेयर लाइफटाइम लिस्ट को लेकर करें तो बता दे बॉक्स ऑफिस इंडिया ने उम्मीद जताई है कि यह फिल्म 75 करोड़ तक के कलेक्शन में सिमट सकती है। फिल्म को लेकर सामने आया यह अनुमान कितना सच साबित होता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
कितनी है लाल सिंह चड्ढा की स्टार कास्ट फीस
ऐसे में फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के कलेक्शन को लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म अपनी स्टार कास्ट की फीस का बजट भी कलेक्ट नहीं कर पाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जहां आमिर खान (Aamir Khan) ने इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये फीस ली है, तो वहीं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने 8 करोड रुपए चार्ज किए है। इसके अलावा फिल्म में आमिर की मां के किरदार में नजर आई मोना सिंह (Mona Singh) ने लाल सिंह चड्ढा फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये फीस ली है। वहीं इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने 6 करोड रुपए फीस चार्ज की है।