Laal Singh Chaddha On OTT: एक दौर में फिल्म रिलीज के दिन लोगों में फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देखने की होड़ मची रहती थी। ऐसे में लोग फिल्म की रिलीज डेट सामने आते ही फिल्म की टिकट बुक कराना शुरू कर देते थे। फिल्म की रिलीज के साथ ही फिल्म का फर्स्ट शो बहुत जल्दी बुक हो जाता था। लोग यह बिल्कुल नहीं चाहते थे कि उनके फ्रेंड्स फिल्म को लेकर उनकी एक्साइटमेंट को स्पॉइल कर दें।
लोगों में ओटीटी को लेकर बढ़ा क्रेज
आज के दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) ने फिल्म देखने के इस क्रेज को बिल्कुल बदल दिया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज होने के तुरंत बाद ही फिल्मों के लिए अधिकार हासिल करने की ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (Film Release On OTT) के बीच होड़ मच जाती है। सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म यह कोशिश करते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को अपने प्लेटफार्म पर ला सके और उनके मनोरंजन का पूरी तरह से ख्याल रख सके।
#LalSinghChaddha post-theatrical streaming rights bagged by Voot Select. pic.twitter.com/8mTiEkwnTB
— LetsOTT Global (@LetsOTT) August 9, 2022
ओटीटी पर कब रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा
इस कड़ी में आज रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज हुई आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा का थिएट्रिकल स्ट्रीमिंग अधिकार Voot ने हासिल (Laal Singh Chaddha On OTT) कर लिया है। बता दे लाल सिंह चड्ढा फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की होड़ में Voot ने जीत दर्ज कर दी है। गौरतलब है कि स्ट्रीमिंग गाइड LetsOTT Global ने हाल ही में इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए साझा की है। इस दौरान उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए लिखा- “#LalSinghChaddha पोस्ट-थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग अधिकार Voot ने हासिल कर लिया है।”
आमिर ने बताया कब होगी ओटीटी पर रिलीज
बता दें आमिर खान, करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। आमिर खान ने इस फिल्म को लेकर पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि फिल्म रिलीज के बाद कम से कम आधे साल के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं होगी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि- मुझे इसके पीछे एक कारण मुख्य रूप से यह लगता है कि सिनेमाघरों में जाने की उत्सुकता ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म के रिलीज हो जाने के बाद कम हो जाती है, क्योंकि फिल्में सिनेमाघरों में आने के ठीक बाद ओटीटी पर आ जाती है। इसलिए मैंने फिल्म को 6 महीने के गैप के बाद ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है।
#LalSinghChaddha post-theatrical streaming rights bagged by Voot Select. pic.twitter.com/8mTiEkwnTB
— LetsOTT Global (@LetsOTT) August 9, 2022
6 महीने का करना होगा इंतजार
आमिर खान ने आगे कहा कि- मुझे पता है कि इंडस्ट्रीज क्या फॉलो करती है, लेकिन मुझे 6 महीने का गैप रखना पसंद है। इसलिए मैंने अपनी सभी फिल्मों के लिए यही करने का फैसला किया है। ऐसे में बता दे अगर आप भी लाल सिंह चड्ढा फिल्म सिनेमा घर में देखने नहीं जाएंगे, तो आपको इस फिल्म को देखने के लिए अगले साल तक इंतजार करना होगा।
फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान, करीना कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा इस फिल्म में टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस मोना सिंह ङी अहम भूमिका में नजर आएंगी। बता दे मोना सिंह आमिर खान की मां की भूमिका निभाएंगी। साथ ही इस फिल्म में साउथ एक्ट्र नागा चैतन्य भी अपने अभिनय के जलवे दिखाते नजर आएंगे। मालूम हो कि यह नागा चैतन्य की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।