बधाई हो, नाना बनें अमिताभ बच्चन! मां बनी नैना बच्चन ने दिया बेटे को जन्म

लागा चुनरी में दाग, आजा नचले और बचना ए हसीनो फेम एक्टर कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी नैना बच्चन (Kunal Kapoor And Naina Bachchan Become Parents) ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी खुद कुणाल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है। कुणाल ने अपनी इस खुशखबरी को साझा करते हुए बताया कि उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। कुणाल के इस पोस्ट (Kunal Kapoor Post) के बाद उनके फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं।

पिता बनें कुणाल कपूर

कुणाल ने इस खुशी को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा- मेरे सभी शुभचिंतकों को बताते हुए खुशी हो रही है कि नैना और मैं एक बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं। हम भगवान का शुक्रिया करते हैं। इस खुशी को देने के लिए कुणाल कपूर ने अपने इस पोस्ट के साथ हार्ट इमोजी को भी शेयर किया है।

Kunal Kapoor And Naina Bachchan

कुणाल के इस पोस्ट को लेकर बॉलीवुड स्लैब से लेकर उनके फैंस तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस कड़ी में श्वेता बच्चन, अंगद बेदी, ऋतिक रोशन, सुजैन खान सहित बॉलीवुड के कई स्लैब्स ने उन्हें माता पिता बनने की बधाई दी है।

Kunal Kapoor And Naina Bachchan

बता दे कुणाल और नैना ने साल 2015 में शादी (Kunal Kapoor And Naina Bachchan Marriage) की थी। नैना बच्चन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की भतीजी है। वह अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ की बेटी है। इस हिसाब से नैना के पति कुणाल अमिताभ बच्चन के भी दामाद है। इस कड़ी में अजिताभ बच्चन के साथ-साथ अमिताभ बच्चन एक बार फिर नाना बन गए है। बता दें कुणाल एक्टर के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर और राइटर भी है।

Kavita Tiwari