Kumar Sanu Daughter Shannon: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है। शैनन अपकमिंग फिल्म ‘चल जिंदगी’ से डब्बू कर रही है। फिल्म का फर्स्ट लुक सोमवार को जारी किया गया है। इस फिल्म में शैनन कुमार सानू के अलावा विवेक दहिया, संजय मिश्रा, मीता वरिष्ठ, विवान शर्मा और विक्रम सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी चार स्टूडेंट की जिंदगी पर आधारित है। इसमें म्यूजिक स्टूडेंट का किरदार सना और साहिल निभाएंगे।
बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है कुमार सानू की बेटी शैनन
‘चल जिंदगी’ फिल्म की कहानी रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी सदानंद और उनके 10 साल के लोक कलाकार बेटे विवान के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। एक दिन वह सभी लोग अलग-अलग शहरों से बाइक पर लेह-लद्दाख की दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड पर यात्रा करते हुए दिखाई देंगे। शैनन ने फिल्म में अपने पिता के साथ एक गाना भी गाया है।
इस फिल्म का खुलासा करते हुए शैनन कुमार सानू ने बताया कि अमेरिका में अपने सिंगिंग करियर में बिजी होने के दौरान ही मैंने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का सपना देखा था। मुझे खुशी है कि ‘चल जिंदगी’ से मेरा यह सपना पूरा होने जा रहा है। इस फिल्म के साथ यह मेरे कैरियर का बड़ा बोनस है कि मुझे इसमें अपने पापा के साथ गाने का मौका मिल रहा है।
View this post on Instagram
क्या है चल जिंदगी की कहानी
चल जिंदगी फिल्म की कहानी 4 स्टूडेंट्स पर आधारित होगी, जो अजनबी होंगे और अपनी जर्नी के दौरान ही इनकी मुलाकात होगी। इस दौरान यह सभी लेह की यात्रा करते नजर आएंगे। उनकी अविस्मरणीय और अविश्वसनीय यात्रा का उनके जीवन पर कितना गहरा प्रभाव पड़ता है, यही जर्नी आपको इस फिल्म में दिखाई जायेगी। बता दे इस फिल्म का प्रोडक्शन विवान फिल्म्स संभाल रहा है। फिल्म का निर्देशन विवेक शर्मा करेंगे और इसे प्रियांक जैन, वैभव पंच, रितिका शर्मा और प्रकाश राका इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अब तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है