KTM 390 Duke Price, Feature And Mileage Details: दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी केटीएम नें भारत में अपनी 390 ड्यूक मोटरसाइकिल को लांच कर दिया है। इस बाइक के लॉन्च के ऐलान के बाद से ही बाइक लवर्स इसके बारे में जानने के लिए बेताब थे। बता दे कंपनी ने अपने इस 2024 390 ड्यूक मॉडल को 3.11 लाख रुपए, एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया है। वही कंपनी आपको 4,499 रुपए के टोकन अमाउंट पर इस बाइक को बुक करने का मौका दे रही है। अगर आप इस मोटरसाइकिल को बुक करना चाहते हैं तो जल्द ही इसे बुक कर लें। कंपनी ने नई 390 ड्यूक को बदले अवतार के साथ एक बार फिर पेश किया है। ऐसे में आइये हम आपको KTM 390 Duke के नए इंजन, स्पेसिफिकेशन, सेटअप और धमाकेदार फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं…
दो कलर ऑप्शन के साथ आई KTM 390 Duke ड्यूक बाइक
बता दे केटीएम कंपनी ने हाल ही में ग्लोबल लेवल पर अपनी KTM 390 Duke बाइक को लांच किया है। इस बाइक में आपको न्यू सब-फ्रेम दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में नया स्टील ट्रेलर्स फ्रेम भी साफ नजर आ रहा है। साथ ही बाइक में आपको न्यू सब-फ्रेम के साथ-साथ नया स्टील ट्रेलिस फ्रेम भी ऑफर किया गया है। वे प्रेशर डाई-कास्ट एल्यूमीनियम से बने होते हैं। इसके अलावा इसमें नया कर्व्ड स्विंगआर्म भी ऑफर किया गया है। साथ ही बता दे कि KTM 390 Duke बाइक को 2 कलर ऑप्शन अटलांटिक ब्लू और इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज मेटालिक के साथ मार्केट में उतारा गया है।
KTM 390 Duke का इंजन
अब बात 2024KTM 390 Duke बाइक के इंजन की करें, तो बता दे कि इसमें आपकों सबसे बड़ा अपग्रेड इसके इंजन में ही मिलेगा। कंपनी ने इसमें आपकों 398cc का दमदार इंजन ऑफर किया है, जो अधिकतम 44.25 bhp की पावर और 39 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इसका गियरबॉक्स अभी भी 6-स्पीड यूनिट है।
KTM 390 Duke की खासियत
केटीएम कंपनी ने अपनी KTM 390 Duke मोटरसाइकिल के डिजाइन को काफी धांसू अवतार में पेश किया है। पहले के लुक के बजाय नई 390 ड्यूक ज्यादा मस्कुलर दिखाई देती है। कंपनी ने आपकों इसमें नए टैंक एक्सटेंशन दिये है, जो काफी उभरे हुए हैं। साथ ही इसमें नया हेडलैंप भी दिया गया है और डेटाइम रनिंग लैंप भी पहले के मुकाबले बड़ा है। इसके अलावा इसके रियर को भी नया डिजाइन दिया गया है।
कैसा है ब्रेकिंग सिस्टम
2024 KTM 390 ड्यूक में चालक की सुरक्षा के लिए ब्रेकिंग हार्डवेयर RC 390 से लिया गया है। साथ ही इसमें अब नए रोटर्स भी दिये गए हैं, जो काफी हल्के हैं। इसमें बाइक के सामने वाली डिस्क 320mm की है, जबकि पीछे वाली डिस्क 240mm की है। इसके अलॉय व्हील्स काफी हल्के होते हैं।
फीचर्स क्या हैं?
बात KTM 390 Duke बाइक के फीचर्स की करें, तो मालूम हो कि कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ एक नई 5-इंच टीएफटी स्क्रीन भी दी गई है। साथ ही इसमें आपकों म्यूजिक कंट्रोल, इनकमिंग कॉल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे जरूरी फीचर भी ऑफर किये गए है। साथ ही बाइक में राइडिंग मोड,सुपरमोटो एबीएस, क्विकशिफ्टर, एक नया ट्रैक मोड, कंट्रोल, एल्फ-कैंसलिंग इंडिकेटर्स और एक क्रूज कंट्रोल व स्पीड लिमिटर फंक्शन भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें- रॉयल एंफील्ड ला रही रही फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली बाइक, कम खर्चे पर दौड़ेगी ये मोटरसाइकिल
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024