The Kapil Sharma Show Latest Episode: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी ड्रामा शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में एक बार फिर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की धमाकेदार एंट्री होने वाली है। ऐसे में यह साफ है कि कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक दोनों के बीच का मनमुटाव खत्म हो गया है और यही वजह है कि कृष्णा ने शो में वापसी की है। दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा ने यह खुलासा भी किया है कि वह कॉन्ट्रैक्ट में कुछ नए बदलावों के साथ द कपिल शर्मा शो में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा- पैसों को लेकर कुछ मामले थे जो अब सुलझ गए हैं। बता दे पिछले साल से ही कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक के बीच कई मुद्दों को लेकर काफी तनातनी चल रही थी, जिसके कारण कृष्णा ने कपिल के शो को छोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें – कौन हैं कपिल शर्मा शो का मालिक? किसने दिया कपिल शर्मा के डूबते कैरियर को सहारा
कपिल के शो में कृष्णा की धमाकेदार वापसी
कृष्णा के चले जाने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार फैंस शो में उनकी वापसी की डिमांड कर रहे थे। ऐसे में अब कपिल के शो में वापसी कर रहे कृष्णा अभिषेक का खुद कपिल ने काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। बता दे पहले दिन के रिहर्सल के लिए कृष्णा कपिल के घर भी पहुंचे हैं। कृष्णा ने अपने शो में वापसी के एक्सपीरियंस को लेकर बताया कि- जैसे ही वह कपिल के घर पहुंचे, किकू शारदा ने उन्हें देखते ही गले लगा लिया। अर्चना पूरन सिंह भी उन्हें देखकर बहुत खुश हुई। वही कपिल ने भी कृष्णा के शो में वापसी को लेकर कहा- वह उन्हें देखकर बहुत खुश है और पूरी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत करते हैं।
View this post on Instagram
वही कपिल को लेकर कृष्णा ने भी काफी पॉजिटिव एटीट्यूड दिखाया और कहा कपिल चाहते हैं कि- मैं शो में काफी धमाकेदार अंदाज में एंट्री करूं। इसके लिए उन्होंने मुझे कई जो भी सुझाए हैं। हालांकि इस दौरान वह यह भी कहते नजर आए- मेरा हार्ट चेंज नहीं, बल्कि कॉन्ट्रैक्ट चेंज हुआ है। काॉन्टरेक्ट में पैसों और कई चीजों को लेकर समस्या थी, लेकिन अब सभी मुद्दे सुलझ गए हैं। द कपिल शर्मा शो और चैनल मेरे लिए एक परिवार की तरह है और मैं वापस आकर बेहद खुश हूं। इसे आप सुबह का भूला शाम को घर वापस आ जाए, तो उसे भूला नहीं कहते…कह सकते हैं।
ये भी पढ़ें– रातों-रात मुझे शो से निकाल दिया गया, सुनील ग्रोवर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर तोड़ी चुप्पी!
View this post on Instagram
कपिल के शो में फिर धमाल मचायेगी ‘सपना पार्लर वाली’
बता दे कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक की वापसी को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड है। फैंस काफी लंबे समय से कृष्ण की वापसी की डिमांड कर रहे थे, जो फाइनली पूरी हो गई है। ऐसे में अब एक बार फिर द कपिल शर्मा शो में आपको सपना पार्लर वाली नजर आने वाली है।