कोरोना मे दो वक्त की रोटी की मोहताज हुई ‘ससुराल सिमर का’ यह एक्ट्रेस, फिर….

हम अक्सर ऐसा सोचते हैं कि टीवी और फिल्मों के सितारें एक आरामदायक जिंदगी बिताते हैं। हमे ऐसा लगता है कि इन सितारों को कभी भी पैसों की दिक्कत तो सताती ही नही होगी। मगर पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान आम लोगों के साथ साथ इन सितारों ने भी अपने जीवन के सबसे मुश्किल समय का सामना किया है। लॉक डाउन के दौरान कुछ कलाकार अपने जीवन का सबसे खराब समय देखा और उसे खुलकर लोगों के सामने बताते भी नजर आए।

ऐसा ही कुछ किया है अभी हाल ही में शुरू हुए कलर्स चैंनल के चर्चित सीरियल “ससुराल सिमर का 2 “की एक अभिनेत्री विभा भगत ने। विभा भगत लगातार चर्चे में बनी हुई है और ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने जीवन के बीते दो सालों के बारे में कई ऐसे खुलासे किए जिनको सुन आपको बेहद हैरानी होगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि विभा ने ऐसा क्या कहा।

एक इंटरव्यू के दौरान विभा भगत ने अपने जीवन के बीते दो सालों के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि उनकी सिचुएशन इस कदर खराब थी कि उनके दो वक्त के खाने का इंतजाम भी बेहद मुश्किलों से होता था। इतना ही नही उन्होंने अपने जीवन में चल रहे संघर्षों के बारे में बताते हुए कहा कि उन कठिन समयों में कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां भी आ जाती थीं कि उनके पास बस एक ही समय के खाने का प्रबंध होता था।

विभा भगत ने अपने इंटरव्यू में बताया कि आम लोगों की तरह उनके लिए भी बीते दो साल कठिनाइयों भरे थे। अपने पिता को खोने के बाद विभा को कही भी काम नही मिल पा रहा था जिस कारण उनकी आर्थिक स्तिथि के साथ साथ मानसिक स्तिथि भी खराब हो गई थी। फिर उनके जीवन में एक ऐसा वक़्त भी आया जब वह दिन में सिर्फ एक ही वक्त का खाना खा पाती थी। इतना ही नही कई बार तो उन्हें सिर्फ फल और बिस्किट खा कर ही अपना गुजारा करना पड़ता था। लेकिन फिर एक लंबे समय बाद उन्हें सीरियल ससुराल सिमर का ऑफर हुआ जिसे उन्होंने बिना देर किए स्वीकार कर लिया।

विभा ने आगे बताया कि उन्होंने टीवी पर अपने करियर की शुरुवात बतौर कॉमेडियन की थी। लेकिन फिर बाद में उन्हें रीजनल टीवी में मौका मिला जिसे उन्होंने तुरंत ही एक्सेप्ट कर लिया क्योंकि उनके अंदर अपने टैलेंट को लोगों के सामने दिखाने की ललक थी। मगर जब उन्हें नेशनल चैनल से ऑफर मिले तब उन्हें अपनी खुद की पहचान बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी।

बिना किसी काम के दो साल घर पर बैठी विभा ने बताया कि उन्होंने इस वक़्त को बर्बाद नही किया बल्कि खुद पर फोकस किया। विभा ने कहा कि इन दो सालों में उन्होंने रोजाना वर्कआउट किया और थायरॉइड और PCOS जैसी परेशानियां को भी मेन्टेन क़िया। इतना ही नही इन दो सालों में ऐसा वक़्त भी आया जब उन्हें पैनिक अटैक आते थे लेकिन उन्होंने अपने दोस्तों की मदद से इस मुश्किल घड़ी को भी पार कर लिया।

Manish Kumar

Leave a Comment