भारतीय फैंस के लिए गुड न्यूज़, वेस्टइंडीज टूर पर जल्द रवाना होंगे केएल राहुल, सामने आया बड़ा अपडेट

KL Rahul West Indies Tour: भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल इस समय इंजरी के वजह से भारतीय टीम से बाहर हैं। मालूम हो कि केएल राहुल इस साल के आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हुए इंजर्ड हो गए थे। इंग्लैंड में 9 मई को राहुल की सफल सर्जरी हुई थी। उसके बाद से रिकवर के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वक्त गुजार रहे हैं। अब केएल राहुल के फिटनेस को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

केएल राहुल के फैंस के लिए गुड न्यूज़ यह है कि क्रिकेटर ने बताया है कि वह पूरी तरह स्वस्थ होने के नजदीक हैं। बीते दिन 11 जुलाई को उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वहां ट्रेनिंग सेशन के बाद आराम करते हुए दिख रहे हैं। फोटो के कैप्शन में केएल राहुल ने लिखा है कि फिर से मेरे जैसा अनुभव होने लगा है। अब खबर है कि जल्द ही केएल राहुल भारतीय टीम में कमबैक कर सकते हैं।

बता दें कि इंजरी के वजह से केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी फाइनल में नहीं खेल सके थे। उन्हें टीम में चुना गया था, लेकिन चोटिल होने की वजह से उनकी जगह ईशान किशन को टीम में जगह दी गई। चोट के वजह से आईपीएल 2023 में आधे मुकाबले नहीं खेल सके थे। लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हुए 9 मुकाबलों में उन्होंने शानदार 274 रन बनाए थे।

तेजी से रिकवर कर रहे KL राहुल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल एशिया कप 2023 में कमबैक कर सकते हैं। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 31 साल के केएल राहुल की मौजूदगी टीम इंडिया के लिए अहम होगी। बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि “केएल राहुल की अच्छी रिकवरी जारी है। वह तकरीबन एक महीने में स्वस्थ हो जाएंगे। सर्जरी से कमबैक हमेशा ही मुश्किल होती है और वह वर्ल्ड कप के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं। अय्यर की रिकवरी धीमी है मगर हमें अब भी आशा है कि वह वर्ल्ड कप तक फीट हो जाएंगे।

whatsapp channel

google news

 
Share on