KL Rahul Is Back: एशिया कप में वापसी करेंगे KL Rahul, मैदान पर फिर दिखेगा राहुल के बल्ले का जलवा

KL Rahul in Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल काफी लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। वहीं अब केएल राहुल की वापसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल एशिया कप 2023 के लिए पूरी तरह से फिट हो गए हैं। ऐसे में वह जल्द ही मैदान में वापसी करते नजर आ सकते हैं। मालूम हो कि केएल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें रेस्ट पर रखा गया था लेकिन अब वह ठीक हो गए हैं और उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इन दिनों वह बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।

एशिया कप में वापसी कर सकते हैं केएल राहुल (KL Rahul in Asia Cup 2023)

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल इन दिनों क्रिकेट एकेडमी में है और वापसी की तैयारी के लिए जोरों-शोरों से प्रैक्टिस कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि केएल राहुल अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं। एशिया कप 2023 में वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में वह जल्द ही टीम इंडिया के लिए मैदान में खेलते नजर आ सकते हैं। बता दे बीते कुछ समय से केएल राहुल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और हर दिन अपने फिटनेस अपडेट को फैंस के साथ साझा भी कर रहे हैं।

हाल फिलहाल केएल राहुल बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं, जहां उनके स्वास्थ्य की देखभाल पूरी एक स्टाफ टीम कर रही है। केएल राहुल की रिकवरी काफी तेज है, जिसका खुलासा खुद केएल राहुल ने हाल ही में अपने एक प्रैक्टिस वीडियो को साझा करते हुए दिखाया था। इस वीडियो में वह नेट प्रैक्टिस के दौरान अपना पसीना बहाते हुए नजर आए थे।

आईपीएल 2023 में चोटिल हो गए थे केएल राहुल

बता दें केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान एक मैच में चोटिल हो गए थे। इस दौरान वे फील्डिंग कर रहे थे जब उन्हें सीरियस इंजरी हो गई। इसके बाद केएल राहुल का ऑपरेशन हुआ जिसके बाद उन्हें रिहैब के लिए भेज दिया गया। वही अब वह रिकवरी के बाद टीम में वापसी के लिए नेट में अपना पसीना बहा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि केएल राहुल एशिया कप 2023 में खेलते नजर आ सकते हैं। बता दे केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

ये भी पढ़ें- वर्ल्डकप 2023 से पहले अचानक इस भारतीय क्रिकेट ने किया सन्यास का ऐलान, सभी फॉर्मेट से लेने जा रहें रिटायरमेंट

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।