KL राहुल को एशिया कप में एंट्री से पहले देनी होगी अग्नि परीक्षा, इस दिन होगा फैसला

KL Rahul In Aisa Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है। इस दौरान पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वही बात टीम इंडिया के पहले मैच की करें तो बता दे की टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के साथ होगा। हालांकि अभी तक इस मैच में उतरने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। बता दे हाल फिलहाल चोट लगने के कारण भारतीय टीम के कई धुरंधर खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं कुछ खिलाड़ियों के रिकवर होने के बाद भी टीम में वापसी को लेकर संशय बना हुआ है। इस लिस्ट में केएल राहुल का नाम भी शामिल है। वहीं क्रिकेट फैंस भी यह जानने को बेताब है कि एशिया कप में केएल राहुल खेलते नजर आएंगे या नहीं?

क्या एशिया कप 2023 में खेलेंगे केएल राहुल (KL Rahul In Aisa Cup 2023)?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल हाल फिलहाल प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं, जिसे देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में नजर आ सकते हैं। हालांकि बता दे की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 18 अगस्त को केएल राहुल का एक बार फिर से फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद ही सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट इस पर फैसला करेगी कि केएल राहुल को एशिया कप में एंट्री मिलेगी या नहीं। हालांकि उनकी रिकवरी और कंडीशन को देखते हुए टीम में उनकी वापसी के चांसेस बहुत ज्यादा है।

बता दे कि अगल केएल राहुल को एशिया कप 2023 में एंट्री नहीं मिलती है, तो उनकी जगह संजू सैमसन या इशान किशन जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं। फिलहाल यह दोनों ही टीम इंडिया के बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ-साथ अच्छे विकेटकीपर भी है, जो केएल राहुल की के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखें जा रहे हैं। वही केएल राहुल की वापसी से टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी, क्योंकि केएल राहुल का वनडे रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने अब तक वनडे फॉर्मेट में 13 अर्धशतक और 5 शतक तक लगाए हैं।

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Ticket: 25 अगस्त से Online मिलेंगी वर्ल्ड कप की टिकटें, देखें फटाफट खरीदने का तरीका

मालूम हो कि आईपीएल 2023 के दौरान केएल राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें तुरंत सर्जरी करानी पड़ी। वही रिकवरी करने के बाद हाल फिलहाल वह प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं, लेकिन फिलहाल उनकी टीम में वापसी उनके फिटनेस टेस्ट पर टिकी है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।