KK Goswami Wife Pinku Goswami: 3 फीट के केके गोस्वामी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। कई टीवी सीरियल और फिल्मों से उन्होंने अपना 22 सालों का अभिनय का सफर तय किया है। केके गोस्वामी आज 46 साल के हो गए हैं। अब तक वह कई टीवी सीरियल और कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। बता दें उनके मशहूर टीवी सीरियल में ‘शक्तिमान’ का नाम भी शामिल है। शक्तिमान सीरीयल से ही उन्होंने 22 साल पहले टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस दौरान वे शक्तिमान में खली-बली के रोल में नज़र आए थे और इस रोल से हर घर में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। बता दे के के गोस्वामी को आखरी बार साल 2017 में आये त्रिदेवियों सीरीयल में देखा गया था।
कौन है के के गोस्वामी
एक्टर के के गोस्वामी का जन्म बिहार के एक छोटे से गांव में हुआ था। बिहार से मुंबई का सफर तय करने में उन्होंने एक लंबा स्ट्रगल किया है। आज के के गोस्वामी अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहते हैं। के के गोस्वामी की शादी की कहानी बेहद दिलचस्प है। शादी के लिए तैयार होकर जब वह ससुराल जा रहे थे, तो आखरी वक्त पर ससुराल वालों ने बेटी देने से इनकार कर दिया। इस दौरान उनके पक्ष में एक बात सबसे अच्छी यह थी कि वह जिस लड़की से शादी करने वाले थे, वह उनसे शादी करने की जिद पर अड़ गई थी। छोटे कद की काठी होने की जानकारी होने के बाद भी वह उन्हीं से शादी करना चाहती थी।
बदनामी के डर से बारात ले जाने में लग रहा था डर
जब ससुराल वालों ने एंड मौके पर लड़की देने से इंकार कर दिया था, तो लड़की के बार बार भरोसा दिलाने पर भी वह बारात ले जाने से डर रहे थे। इस दौरान उनकी होने वाली पत्नी ने कई बार उनसे कहा था कि शादी तय होने के बाद से ही मैं आपको अपना पति मानने लगी हूं। नाटे हुए तो क्या हुआ मैं आपसे ही शादी करूंगी… इस भरोसे के बाद भी वह इस बात से डर रहे थे कि कहीं शादी के समय हंगामा ना हो जाए और पूरे समाज में उनकी बदनामी ना हो जाए।
पत्नी से 2 फुट छोटे हैं केके गोस्वामी
बता दें के के गोस्वामी की लंबाई 3 फुट है और उनकी पत्नी की लंबाई 5 फुट है। वह लंबाई के मामले में अपनी पत्नी से पूरे 2 फीट छोटे हैं। अपने एक इंटरव्यू में खुद के के स्वामी ने बताया था कि घर में अकेले वह ही नहीं, बल्कि उनके छोटे भाई भी कद में काफी छोटे हैं। अभी केके के दो बेटे भी हैं ।
इस दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि एक वक्त ऐसा भी आया था जब एक सर्कस वाले ने मेरे पिता से मुझे खरीदने की कोशिश की थी। उसने पिता को 50 हजार रुपए तक ऑफर भी किए थे और कहा था कि हम इसे सर्कस में काम सिखाएंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024