KK की मौत पर ओमपुरी की Ex वाइफ नंदिता का दावा- ‘कोलकाता ने KK को मार डाला’

बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) से साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी आवाज का जादू चलाने वाले मशहूर सिंगर केके (K Death) ने मंगलवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। 53 साल की उम्र में उन्होंने अपने परिवार दोस्तों और लाखों करोड़ों फैंस की आंखों को नम कर इस दुनिया से अंतिम विदाई (Krishnakumar Kunnath Death) ली। हालांकि उनके निधन की खबर ने उनके फैंस को इस कदर तोड़ दिया है कि वह लगातार इसे लेकर सवाल कर रहे हैं कि आखिर केके का निधन (Krishnakumar Kunnath Death Controversy) कैसे हुआ।

Krishnakumar Kunnath

सवालों के घेरे में केके की मौत

केके ने 31 मई को दुनिया को अलविदा कहा। दरअसल कोलकाता में हुए लाइव कंसर्ट के दौरान उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया। वही केके के निधन के बाद यह मामला लगातार गर्माता जा रहा है। कोलकाता पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच पड़ताल जारी है।

Krishnakumar Kunnath

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा

वहीं केके की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए खुलासे के मुताबिक उनका निधन हार्ट अटैक (Krishnakumar Kunnath Death Due To Heart Attack) के कारण हुआ है। वह काफी लंबे समय से हॉट की परेशानी से जूझ रहे थे, लेकिन लगातार उनकी मौत को लेकर उठ रहे सवालों के चलते इस मामले में पुलिस हर एंगल से तलाश कर रही है। वहीं अब इस मामले पर दिवंगत अभिनेता ओमपुरी की पूर्व पत्नी नंदिता पुरी (Ompuri’s ex-wife Nandita claims on KK’s murder) ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया।

Krishnakumar Kunnath

ओम पुरी की पत्नी ने केके की मौत पर दिया बड़ा बयान

नंदिता पुरी ने केके के निधन का जिम्मेदार कोलकाता को ठहराते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। केके के निधन के बाद दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की पूर्व पत्नी नंदिता दास ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस दौरान उन्होंने अपने इस पोस्ट में सरकार पर भी निशाना साधा है और कहा है कि- कोलकाता ने केके की हत्या कर दी है।

Krishnakumar Kunnath

नंदिता पुरी ने फेसबुक पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पोस्ट में लिखा- पश्चिम बंगाल पर शर्म आती है। कोलकाता ने केके की हत्या कर दी और अब सरकार इसे कवर करने की कोशिश कर रही है। नज़रुल मंच पर कोई सावधानी नहीं बरती गई। ढाई हजार लोगों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम में कैसे 7000 लोग आ गए… और एसी भी काम नहीं कर रहा था। सिंगर ने 4 बार शिकायत की… दवाइयों की कोई सुविधा नहीं थी और ना ही कोई फर्स्ट एड था… सीबीआई जांच होनी चाहिए…और तब तक बॉलीवुड को कोलकाता में परफॉर्म करने को लेकर बायकॉट करना चाहिए।

Krishnakumar Kunnath

बता दे केके के निधन के बाद से लगातार उनकी मौत को लेकर अलग-अलग तरह के सवाल उठ रहे हैं। हालांकि उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक केके को सीने में दर्द हुआ और उन्हें इसके बाद बेचैनी होने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

Kavita Tiwari