Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Cast Fees: जाने सलमान खान से शहनाज गिल तक किसने वसूले कितने करोड़?

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Cast Fees: बॉलीवुड दबंग भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर बिजी हैं। यह फिल्म इसी महीने 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगडे अपने दमदार रोमांटिक केमिस्ट्री के तड़के के साथ लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म की पूरी कास्ट टीम एक साथ नजर आई।

जहां एक ओर किसी का भाई किसी की जान फिल्म में एक बार फिर से 57 साल के सलमान खान अपने जबरदस्त एक्शन दिखाते नजर आएंगे, तो वही इस फिल्म में पूजा हेगड़े के साथ उनकी लव स्टोरी भी फैंस का भरपूर मनोरंजन करेगी। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए सलमान खान से लेकर शहनाज कौर गिल और पूजा हेगडे तक ने कितनी मोटी रकम वसूली है?

whatsapp channel

google news

 

‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए सलमान ने ली कितनी फीस?

फरहाद शामजी के निर्देशन में बन रही फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए सलमान खान ने 50 करोड़ रुपए फीस ली है। हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

पूजा हेगड़े ने ली कितनी फीस?

वही बात इस फिल्म में सलमान खान के साथ अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की करें, तो बता दें कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए फीस वसूली है। फिल्म में पूजा फीमेल लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। बतौर फीमेल एक्ट्रेस पूजा हेगडे किसी का भाई किसी की जान फिल्म की सबसे महंगी एक्ट्रेस है।

शहनाज कौर गिल ने ली कितनी फीस

बिग बॉस 13 से पॉपुलर हुई शहनाज कौर गिल भी इस फिल्म के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली है। यह फिल्म शहनाज की बॉलीवुड डेब्यु फिल्म है। इस फिल्म में शहनाज भले ही लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर ना आ रही हो, लेकिन एक्ट्रेस के लिए ये बेहद बड़ा मौका है। इस फिल्म के लिए शहनाज कौर गिल ने 50 लाख रुपए रुपए फीस ली है। वहीं इस फिल्म में नजर आने वाले डांसर कोरियोग्राफर राघव जुयाल ने 70 लाख रुपए रुपए फीस ली है।

बात इस फिल्म की कहानी की करें तो बता दे कि यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म वीरम की हिंदी रीमेक है। वीरम फिल्म को बनाने में 45 करोड़ रुपए लगे थे, जबकि सलमान खान के साथ आ रहे इसके हिंदी वर्जन में 45 करोड़ रुपए फीस तो अकेले सलमान ने ही वसूली है। बता दे इस फिल्म में साउथ के मशहूर एक्टर वेंकटेश भी नजर आने वाले हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए 8 करोड रुपए फीस ली है।

Share on