Kirron Kher Special Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेस में शुमार किरण खेर वैसे तो किसी पहचान की मोहताज नहीं है, लेकिन किरण खेर को लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उनका जिंदगी सफरनामा उनकी फ़िल्मों की कहानी की तरह है कई उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है। किरण खेर 71 साल की हो गई है, ऐसे में आइए हम आपको एक्ट्रेस, थिएटर आर्टिस्ट, सिंगर और प्रोड्यूसर के साथ-साथ इन दिनों बतौर पॉलीटिशियन राजनीतिक गलियारों में धमाल मचा रही किरण खेर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं। साथ ही यह भी बताते हैं कि कैसे एक बच्चे की मां बनने के बावजूद उन्होंने अपनी पहली मोहब्बत को छोड़ दिया था, इसके पीछे क्या वजह थी?
टूट गई थी किरण खेर की पहली शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर ने पहली शादी गौतम बेरी से की थी, जो एक बिजनेसमैन थे और फिल्म फाइनेंसर के तौर पर एंटरटेनमेंट की दुनिया से भी जुड़े हुए थे। किरण ने साल 1979 मार्च में बिजनेसमैन गौतम बेरी से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम सिकंदर खेर है। हालांकि बेटे के जन्म के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई और यह रिश्ता टूट गया। बता दे गौतम बेरी का फिल्मी दुनिया से गहरा नाता था। वह सिर्फ फिल्म फाइनेंसर ही नहीं थे, बल्कि अमिताभ बच्चन के अच्छे दोस्त भी थे। कहा जाता है कि दोनों उस दौर में रूम में थे।
कैसे है किरण खेर का सफरनामा
किरण खेर का जन्म 14 जून 1952 को बेंगलुरु के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। हालांकि उनकी परवरिश चंडीगढ़ में हुई। किरण के परिवार में उनके अलावा एक भाई और दो बहने थी। उनके भाई अमरदीप सिंह संधू साल 2003 में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। बता दे वह भी आर्टिटिस्ट थे। वही उनकी बहन अर्जुन अवॉर्ड विनर बैडमिंटन खिलाड़ी कमल ठाकुर है। इसके अलावा किरण खेर की दूसरी बहन का नाम शरणजीत कौर संधू है, जो इंडियन नेवी के रिटायर्ड सीनियर ऑफिसर की पत्नी है।
ऐसे में जहां गौतम बेरी ने किरण खेर से तलाक लेने के बाद साल 1985 में नंदिनी सेन से शादी कर ली थी, तो वही किरण खेर का नाम अनुपम खेर के साथ सुर्खियों में आने लगा था। दरअसल दोनों एक थिएटर शो के दौरान मिले और इसी के साथ दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी। दोनों एक्टिंग की दुनिया के सभी एक्टर थे, तो दोनों का एक-साथ काफी समय बीतने लगा। ऐसे में बढ़ती मुलाकातों के साथ दोनों के बीच की नज़दीकियां बढ़ गई।
जहां एक ओर साल 1985 में अनुपम खेर को सारांश फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने का मौका मिला, तो वही किरण खेर का भी अपने पहले पति गौतम बेरी से तलाक ले चुका था और इस दौरान ही अनुपम खेर ने उन्हें अपना हमसफर बनने के लिए प्रपोज भी कर दिया था। किरण खेर ने ज्यादा वक्त नहीं लिया और अनुपम खेर को शादी के लिए हां कर दिया। आलम यह है कि आज अनुपम खेर और किरण खेर की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की दमदार जोड़ियों में से एक मानी जाती है।