Kiara-Sidharth Wedding Reception : कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में बेहद ग्रैंड तरीके से हुई। शादी के अगले दिन ही दोनों दिल्ली आ गए, जहां कियारा के ससुराल में उनका पहला वेडिंग रिसेप्शन अरेंज किया गया। इस वेडिंग रिसेप्शन में फैमिली और कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए। वहीं अब इस बॉलीवुड कपल का एक और ग्रैंड रिसेप्शन फंक्शन मुंबई में हो रहा है।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ-कियारा का मुबंई वेडिंग रिसेप्शन
कियारा और सिद्धार्थ के इस मुंबई रिसेप्शन फंक्शन का इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इस इनविटेशन कार्ड के साथ-साथ रिसेप्शन की तारीख और वेन्यू को भी रिवील कर दिया गया था। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के मुंबई रिसेप्शन इनविटेशन कार्ड के मुताबिक दोनों का यह रिसेप्शन फंक्शन 12 फरवरी यानी आज रात को मुंबई के होटल रेजिस में बेहद शानदार तरीके से आयोजित हो रहा है।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन में लगा बॉलीवुड जमावड़ा
जैसलमेर में शादी, दिल्ली में रिसेप्शन के बाद अब एक बार फिर से मुंबई में सिद्धार्थ और कियारा बेहद ग्रैंड तरीके से एक बार फिर से वेडिंग रिसेप्शनहो रहा हैं। इस वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लग चुका है। बता दे इस ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में डायरेक्टर प्रोड्यूसर से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल है ।
View this post on Instagram
होटल रेजिस में होगा सिद्धार्थ-कियारा का रिसेप्शन
सिद्धार्थ-कियारा का मुंबई वेडिंग रिसेप्शन फाइव स्टार होटल में आयोजित किया गया है। यह होटल बेहद खूबसूरत, आलीशान और प्राइम लोकेशन पर बना है। रिसेप्शन में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सिद्धार्थ और कियारा ने अपने इस रिसेप्शन में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, मनीष मल्होत्रा, करण जौहर और अंबानी परिवार के साथ-साथ कई बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को न्यौता भेजा है।