बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम एक्ट्रेस फैशन के मामले में हमेशा टॉप पर रहती हैं। ऐसे में इन दिनों कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के फैशन की चर्चा खासा सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में कियारा आडवाणी को पैपराजी के कैमरा ने मुंबई की सड़कों पर सपोर्ट किया। इस दौरान आडवाणी के लुक (Kiara Advani New Look Viral) ने हर किसी को न सिर्फ हैरान कर दिया, बल्कि उनके इस रूप के तस्वीरे वायरल होने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर इसकी चर्चा शुरू हो गई है।
वायरल हुआ कियारा आडवाणी का बोल्ड अवतार
कियारा आडवाणी के इस नए फैशन लुक की चर्चा इस समय हर जगह हो रही है। दरअसल कियारा आडवाणी जैसे ही कार से बाहर निकली, तो उन्होंने पैपराजी को पोज देते हुए हाथ हिलाया। इसके बाद कैमरा पर्सन ने उन्हें थोड़ा आगे आ कर पोज देने के लिए कहा, जिसके बाद कियारा आडवाणी ने एक से बढ़कर एक ग्लैमरस अंदाज में पोज देते हुए फोटो खिंचवाई।
View this post on Instagram
कियारा आडवाणी ने इस दौरान मीडिया को पेज देते हुए कई अलग-अलग स्टाइल और लुक दिखाएं। इस दौरान एक्ट्रेस के समर सीजन आउटफिट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। एक्ट्रेस ने समर सीजन का ध्यान रखते हुए लाइट ग्रीन कलर का बैकलेस टॉप पहना है। खास बात यह है कि उनका यह कंप्लीट टॉप सिर्फ एक डोरी पर टिका हुआ है, जो कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है।
इस बोल्ड सेक्सी अवतार के टॉप के साथ क्यारा आडवाणी ने सफेद और लाइट ग्रीन कलर के कॉन्बिनेशन का लूज पजामा भी पहना है, जो कि देखने में बिल्कुल अलग और स्टाइलिश लग रहा है। बता दे वह एक मीटिंग अटेंड करने मुंबई के सांताक्रूज गई थी। बात वर्क फ्रंट की करें तो बता दे कियारा आडवाणी जल्द ही भूल भुलैया फिल्म में नजर आने वाली है। इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन और तब्बू के साथ काम करती दिखाई देंगी।