बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने धीरे-धीरे फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना ली है और आज वह टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में भी शुमार है। साल 1992 में 31 जुलाई को मुंबई में जन्मी कियारा आडवाणी आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। तो चलिए इस खास मौके पर आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बताते हैं।
फिल्मों में आने से पहले कियारा ने बदल लिया था अपना नाम :-

कियारा आडवाणी के पिता का नाम जगदीप आडवाणी हैं जो कि एक बड़े बिज़नेस मैन हैं और माँ का नाम जेनेविज जाफरी हैं जो कि एक टीचर हैं। बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि कियारा ने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम आलिया से बदलकर कियारा आडवाणी कर लिया था।
सलमान खान ने दी थी नाम बदलने की सलाह :

साल 2014 में फ़िल्म फगली से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली कियारा ने सलमान खान के सलाह पर अपना नाम बदल लिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस वक्त उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली थी उस वक़्त आलिया भट्ट पहले से ही इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुकी थीं इसलिए सलमान खान ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी।

एक इंटरव्यू में कियारा ने बताया कि फ़िल्म अंजाना अनजानी में प्रियंका चोपड़ा के किरदार का नाम कियारा था और वह इस नाम से बेहद प्रभावित थी। इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया।
खुद के दम पर बनाना चाहती थीं अपनी पहचान :-

कियारा ने अपने नाम बदलने को लेकर इंटरव्यू में कहा था कि वह ज्योतिषी पर विश्वास नही रखती। वह अपनी मेहनत के दम पर खुद की पहचान बनाना चाहती थी इसलिए नाम बदला। बतादें कि कियारा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपना नाम कियारा आलिया आडवाणी रखा है। उन्होंने अपने नाम आलिया को अपना मिडिल नेम बना लिया है।
एक्ट्रेस की मौसी भी रह चुकी हैं मॉडल :-

अपने परिवार में कियारा ऐसी पहली नही जिन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया हो। उनके करीबी रिश्तेदार भी फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते हैं। आपको बतादें कि कियारा की मौसी शाहीन जाफरी जो कि दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार की पोती हैं, वह एक मॉडल रह चुकी हैं। यही नही एक वक्त पर सलमान खान और शाहीन जाफरी के रिश्ते की खबरें बॉलीवुड के गलियारों में आम हुआ करती थी। इसके अलावा कियारा आडवाणी बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला की भतीजी भी लगती हैं।
“कबीर सिंह” से मिली असली पहचान :-

बात करें अगर उनके करियर की तो भले ही साल 2016 में नीरज पांडे के निर्देशक में बनी स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में कियारा धोनी की पत्नी साक्षी के किरदार में नजर आई थी। मगर उन्हें असली पहचान फ़िल्म “कबीर सिंह” से मिली जिसमे उन्होंने एक भोली भाली लड़की प्रीति सिक्का का किरदार निभाया था।
जल्दी ही बड़ी फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर आएंगी नजर :-

उसके बाद कियारा आखिरी बार फ़िल्म “इंदु की जवानी” में नजर आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नही दिखा पाई थी। लेकिन कियारा बहुत जल्द फिल्म ‘भुल भुलैया’, ‘शेरशाह’ और ‘जुग जुग जीयो’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वैसे आपको बतादें कि फ़िल्म शेरशाह में कियारा आडवाणी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे और फैंस को उनके इस फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतजार है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा को कर रही हैं डेट :-

इसके अलावा बात करें अगर कियारा आडवाणी के निजी जीवन की तो वह इनदिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने अभी तक इस रिश्ते पर अपनी मुहर नही लगाई है मगर दोनों एक दूसरे के संग अक्सर वक्त बिताते और लंच डेट पर साथ नजर आते हैं।