Sidharth Malhotra Brother In Law: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में काफी ग्रैंड तरीके से शादी की है। शादी में उनके करीबी लोगों के अलावा कुछ परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। सिद्धार्थ और कियारा की शादी की कई तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में अपने खास पलों में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं और काफी खुश अंदाज में अपने पलों को जीते नजर आ रहे हैं। ऐसे में इन वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सिर्फ कियारा और सिद्धार्थ ही नहीं, बल्कि उनके भाई मिशाल आडवाणी भी बेहद हैंडसम लग रहे हैं, जो भले ही कैमरे की दुनिया से दूर रहते हो, लेकिन लुक और स्टाइल के मामले में वह अपने जीजा सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी पीछे छोड़ते है।
कौन है मिशाल आडवाणी
कियारा आडवाणी के इकलौते भाई का नाम मिशाल आडवाणी है, जो लुक और स्टाइल में बेहद हैंडसम और टैलेंटेड है। मिशाल आडवाणी को लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह फैशन और स्टाइल के मामले में अपनी बहन और अपने जीजा सिद्धार्थ मल्होत्रा से कम नहीं है।
कियारा आडवाणी की तरह ही उनके भाई भी बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। दरअसल वह कोई हीरो नहीं बल्कि एक रैपर, म्यूजिक प्रोड्यूसर और संगीतकार है। उन्होंने No My Name से अपने करियर की शुरुआत की थी। बता दे विशाल अभी सिर्फ 27 साल के हैं और म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री करने वाले वह पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर अपनी एक खास पहचान रखते हैं।
इंजीनियरिंग छोड़ बने है रैपर मिशाल आडवाणी
फैशन और स्टाइल के मामले में मिशाल काफी हटकर नजर आते हैं, लेकिन म्यूजिक इंडस्ट्री में उन्होंने अपना करियर अपने दम पर बनाया है। म्यूजिक से प्यार के चलते ही उन्होंने अपने इंजीनियरिंग के प्रोफेशन को अलविदा कह दिया था। विशाल आडवाणी मौजूदा समय में अमेरिकी हिप हॉप स्टार एएसपी रॉकी के साथ काम कर रहे हैं।
मिशाल के सोशल मीडिया अकाउंट से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें म्यूजिक से कितना प्यार है। मिशाल ने अपनी बहन कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में भी संगीत की एक खास परफॉर्मेंस दी थी।
वहीं मिशाल और कियारा के बीच बेहद अच्छी और खूबसूरत बॉन्डिंग है। दोनों की प्यार की झलक उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर आती है।