फिक्स हुई कियारा-सिद्धार्थ की शादी, दिल्ली में शादी के जश्न से लेकर कॉकटेल पार्टी तक ये है पूरा प्लान!

Kiara Advani And Sidharth Malhotra Wedding: बॉलीवुड की टॉप अदाकारा में गिनी जाने वाली कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्र सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) संग शादी के बंधन में बनने वाली है। दोनों 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं बीते दिनों दोनों के रिश्ते टूटने की खबर भी सामने आई थी, लेकिन अब दोनों का रिश्ता मजबूत होता नजर आ रहा है और साथ ही दोनों की वेडिंग डेट (Kiara Advani And Sidharth Malhotra Marriage Date) को लेकर भी कुछ जानकारियां सामने आई हैं।

Kiara Advani And Sidharth Malhotra

शादी के बंधन में बधेंगे सिद्धार्थ-कियारा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले 6 महीने में दोनों शादी के बंधन में बनने वाले हैं, जिसकी तैयारियां गुपचुप तरीके से की जा रही हैं। दिल्ली में दोनों की शादी होने की प्लानिंग चल रही है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के बीच प्यार का आगाज फिल्म शेरशाहं से शुरू हुआ था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए और रील लाइफ से रीयल लाइफ में भी कपल बन गए।

 

Kiara Advani And Sidharth Malhotraसिद्धार्थ-कियारा की Love Story

साल 2021 में सबसे सफल रही उनकी इस फिल्म ने दोनों की जोड़ी को काफी पॉपुलेरिटी दिलाई। इसकी शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए और दोस्ती कुछ ही दिनों में प्यार में बदल गई। जनवरी 2021 में जब दोनों को लंच डेट पर एक साथ सपोर्ट किया गया, तो हर किसी की जुबान पर दोनों का नाम चढ़ गया। इसके बाद शुरू हुई दोनों के अफेयर की खबरें लगातार तूल पकड़ने लगी और फैंस ने दोनों की शादी को लेकर चर्चा करना शुरू कर दिया।

Kiara Advani And Sidharth Malhotra

वहीं कुछ महीने पहले कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ब्रेकअप की खबर भी सामने आई थी, लेकिन दोनों ने कभी इस पर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया। वही भूलभुलैया की स्क्रीनिंग के दौरान कियारा का सिद्धार्थ मल्होत्रा को इनवाइट करना इस खबर के खंडन की वजह बना और यह साफ हो गया कि दोनों के रिश्ते में कोई दरार नहीं आई है।

Kiara Advani And Sidharth Malhotra

कब है कियारा सिद्धार्थ की शादी

वहीं अब सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अप्रैल महीने में शादी करने वाले हैं। पहले दोनों अपनी शादी को रजिस्टर कराएंगे और उसके बाद शादी का जश्न मनाएंगे। कॉकटेल पार्टी और रिसेप्शन की तैयारी भी गुपचुप तरीके से की जा रही है। यह शादी दिल्ली में होगी और बाकी फंक्शंस की डिटेल अब तक सामने नहीं आई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।