khesari lal yadav lucknow ipl team song : दुनिया भर में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। वहीं इस बार आईपीएल में पहली बार भोजपुरी भाषा को जगह मिली है। भोजपुरी भाषा की एंट्री के साथ मच रहा धमाल हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। भोजपुरी की वजह से हर साल से यह सीजन कुछ ज्यादा ही रोमांचक लग रहा है और भोजपुरी की कॉमेंट्री हर किसी का दिल जीत रही है। भोजपुरी कॉमेंट्री में इन दिनों खेसारी लाल यादव का एक नया गाना भी सुनाई दिया है। खासतौर पर खेसारी ने इस गाने को केएल राहुल की टीम के लिए गाया है। बता दे खेसारी लाल यादव का यह गाना ट्रेंडिंग के मामले में यूट्यूब पर नंबर वन पर चल रहा है।
खेसारी ने केएल राहुल की टीम के लिए गाया भोजपुरी गाना
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेंनिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव का एक नया गाना रिलीज हुआ है। यह गाना रिलीज के साथ ही तेजी से वायरल होने लगा है। खेसारी लाल यादव ने आईपीएल मैच के लिए खास तौर पर इस गाने को बनाया है। खेसारी ने लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के लिए इस गाने को बनाया है, जिसके कप्तान केएल राहुल है। इस गाने में खेसारी बोल रहे हैं ‘खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा’ जो भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री और भोजपुरी पसंद करने वाले लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
जहां एक ओर दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे और रवि किशन आईपीएल मैचों में भोजपुरी की कमेंट्री कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर खेसारी लाल यादव ने अपने गाने ने सभी का दिल जीत लिया है। खेसारी लाल यादव ने जिस अंदाज में केएल राहुल की टीम के जलवे को अपने इस गाने में बयां किया है, उसकी आवाज कॉमेंट्री में भी गूंज रही है। यही वजह है कि खेसारी अपने म्यूजिकल सपोर्ट से छा गए हैं। उन्होंने लखनऊ सुपरजाइंट्स को अपनी इस गाने के जरिए खूब चीयर किया है। बता दे खेसारी के तमाम गाने यूपी-बिहार की जुबान के लोगों को काफी पसंद आते हैं। ऐसे में आईपीएल के सम्मान में गाया गया उनका यह गाना इस समय यूट्यूब पर टॉप ट्रेंडिंग का हिस्सा बना हुआ है।
नंबर-1 बना खेसारी का नया गाना
भोजपुरिया क्रिकेट लवर्स इस गाने को बार-बार प्ले करके देख रहे हैं। अगर आप इसे सुनेंगे तो आपको भी यह गाना बेहद पसंद आएगा। इस गाने में खेसारी लूंगी गमछा में बैटिंग करते नजर आ रहे हैं। गाने में खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पा राघवानी, नेहा सिंह, खुशी और तान्या भी झूम रही है। इस गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा है, तो वही गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है और शुभम राज ने इसे म्यूजिक दिया है। खेसारी का यह गाना जबरदस्त है।