Khesari Lal Yadav: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव टॉप गायक और टॉप अभिनेता के तौर पर जाने पहचाने जाते हैं। खेसारी लाल यादव को पसंद करने वाले उनके सभी फैंस जानते हैं कि उन्हें गोल्ड का बेहद शौक है। यही वजह है कि वह अक्सर गोल्ड से लदे हुए नजर आते हैं, लेकिन गोल्ड का यह शौक एक वक्त पर उनके लिए आफत बन गया था, जब उनकी बेटी कृति यादव ने उनकी पोल खोल दी थी और एक्टर को इनकम टैक्स का डर सताने लगा था। क्या है पूरा मामला…? आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
लग्जरी लाइफ स्टाइल जीना पसंद करते है खेसारी लाल यादव
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेंडिग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वह इंडस्ट्री के सबसे महंगे अभिनेता माने जाते हैं। खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी के साथ-साथ उनकी दौलत और शोहरत में भी तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में वह बेहद लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीना पसंद करते हैं। बिहार से लेकर मुंबई तक खेसारी के पास कई आलीशान घर और कई लग्जरी गाड़ियां है।
कृति यादव ने खोली पापा खेसारी यादव की पोल
खेसारी लाल यादव की लग्जरी लाइफ किसी से छुपी नहीं है। ठीक उसी तरह उनके बदन पर लगा सोना भी हर किसी को नजर आता है। अक्सर खेसारी के गले में भारी-भारी चैन और उनके हाथ में बड़ा भारी सा ब्रेसलेट दिखाई देता है। एक बार खुद उनकी बेटी ने पापा के पास जमा सोने की पोल खोल दी थी, जिसे सुनने के बाद खुद खेसारी भी भौच्चके रह गए थे और इसी के साथ उन्हें इनकम टैक्स के छापे का डर भी सताने लगा था।
दरअसल एक इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव की बेटी कृति यादव से पूछा गया था कि उनके पापा गोल्ड पहनने के इतने शौकीन है, वह इतना सारा गोल्ड लाते कहां से हैं? तो इस दौरान उनकी बेटी ने बताया कि पापा खरीद कर लाते हैं। बेटी कि इन बातों को सुनने के बाद खेसारी हैरान हो गए और बाद में सफाई देते नजर आए कि बेटी खरीदते थोड़ी है, यह तो पापा को गिफ्ट में मिलता है। इसके बाद बेटी भी पापा के सुर में सुर मिलाती नजर आती है।
बाद में खेसारी बेटी की इन बातों पर मजाकिया अंदाज में यह कहते हैं कि यह तो इनकम टैक्स का छापा पड़वा कर मानेगी। खेसारी लाल यादव अपनी बेटे कृति से बेहद प्यार करते हैं, जिसकी झलक उनके द्वारा शेयर की गई हर तस्वीर में भी नजर आती है। बता दे बाप-बेटी की ये जोड़ी एक फिल्म में भी एक साथ नजर आ चुकी है। खेसारी लाल यादव की बेटी ने 7 साल की उम्र में ही इंडस्ट्री में डेब्यू कर दिया था। इस दौरान कृति अपने पापा की फिल्म ‘दुल्हनिया गंगा पार के’ में बतौर बाल कलाकार नजर आई थी।