खेसारी लाल यादव बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में ‘नागिन’ सोंग्स ने यूट्यूब पर मचाया गदर

Khesari Lal Yada Nagin Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव का नाम ट्रेंडिंग स्टार के तौर पर लिया जाता है। यही वजह है कि उनकी हर फिल्म, उनका हर गाना रिलीज के कुछ समय बाद ही सुपरहिट की लिस्ट में शुमार हो जाता है। हाल ही में खेसारी लाल यादव का गाना ‘नागिन’ रिलीज हुआ है। इस गाने ने रिलीज के 24 घंटे में ही रिकॉर्ड तोड़ एक नई हिस्ट्री बना दी है। बता दे सिर्फ 24 घंटे में यह गाना 5.5 मिलियन के व्यूज का आंकड़ा पार कर गया है।

Khesari Lal Yadav And Shweta Sharma Song

टॉप पर चल हैं खेसारी लाल यादव का गाना

खेसारी लाल यादव के नागिन गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। 24 घंटे में यह गाना 5.5 मिलियन के व्यूज का आंकड़ा पार कर गया है। बता दे ये गाना यूट्यूब पर इस समय टॉप पर चल रहा है। वहीं इस गाने पर कमेंट कर प्यार बरसाने वालों की भी भरमार लगी हुई है। इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ नागिन बनीं उनकी बीन पर भोजपुरी हसीना श्वेता शर्मा अपने हुस्न का जादू चलाती नजर आ रही हैं। खेसारी लाल यादव के गाने में श्वेता शर्मा ने अपनी पतली कमर का जादू दर्शकों पर इस कदर चलाया है कि लोग यह गाना बार-बार प्ले करके देखा जा रहा है।

Khesari Lal Yadav And Shweta Sharma Song

बात खेसारी लाल यादव के नागिन गाने की कास्ट टीम की करें तो बता दें कि इस गाने को खुशी कक्कड़ ने गाया है। इस गाने के लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं और आर्या शर्मा ने इसे म्यूजिक दिया है। खेसारी लाल यादव अपने इस गाने में ओपन शर्ट के साथ अपने सिक्स पैक दिखाते नजर आ रहे हैं। खेसारी की यह सिक्स पैक बॉडी उनके फैंस को एक बार फिर उन पर फिदा होने पर मजबूर कर रही है।

खेसारी लाल यादव का यह गाना ‘सारेगामापा हम भोजपुरी’ नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिस रफ्तार से यह गाना व्यूज के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रहा है, यह कहना गलत नहीं होगा कि यह एक हफ्ते में ही 50 मिलीयन के व्यूज का आंकड़ा पार कर जाएगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।