Khesari Lal Yada Nagin Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव का नाम ट्रेंडिंग स्टार के तौर पर लिया जाता है। यही वजह है कि उनकी हर फिल्म, उनका हर गाना रिलीज के कुछ समय बाद ही सुपरहिट की लिस्ट में शुमार हो जाता है। हाल ही में खेसारी लाल यादव का गाना ‘नागिन’ रिलीज हुआ है। इस गाने ने रिलीज के 24 घंटे में ही रिकॉर्ड तोड़ एक नई हिस्ट्री बना दी है। बता दे सिर्फ 24 घंटे में यह गाना 5.5 मिलियन के व्यूज का आंकड़ा पार कर गया है।
टॉप पर चल हैं खेसारी लाल यादव का गाना
खेसारी लाल यादव के नागिन गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। 24 घंटे में यह गाना 5.5 मिलियन के व्यूज का आंकड़ा पार कर गया है। बता दे ये गाना यूट्यूब पर इस समय टॉप पर चल रहा है। वहीं इस गाने पर कमेंट कर प्यार बरसाने वालों की भी भरमार लगी हुई है। इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ नागिन बनीं उनकी बीन पर भोजपुरी हसीना श्वेता शर्मा अपने हुस्न का जादू चलाती नजर आ रही हैं। खेसारी लाल यादव के गाने में श्वेता शर्मा ने अपनी पतली कमर का जादू दर्शकों पर इस कदर चलाया है कि लोग यह गाना बार-बार प्ले करके देखा जा रहा है।
बात खेसारी लाल यादव के नागिन गाने की कास्ट टीम की करें तो बता दें कि इस गाने को खुशी कक्कड़ ने गाया है। इस गाने के लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं और आर्या शर्मा ने इसे म्यूजिक दिया है। खेसारी लाल यादव अपने इस गाने में ओपन शर्ट के साथ अपने सिक्स पैक दिखाते नजर आ रहे हैं। खेसारी की यह सिक्स पैक बॉडी उनके फैंस को एक बार फिर उन पर फिदा होने पर मजबूर कर रही है।
खेसारी लाल यादव का यह गाना ‘सारेगामापा हम भोजपुरी’ नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिस रफ्तार से यह गाना व्यूज के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रहा है, यह कहना गलत नहीं होगा कि यह एक हफ्ते में ही 50 मिलीयन के व्यूज का आंकड़ा पार कर जाएगा।