बिहारी लिबास छोड़ ‘राजस्थानी बाबू’ बनें खेसारी लाल यादव, 60 लाख लोगों ने देखा Video

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेंडिग स्टार का टाइटल अपने नाम कर चुके खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज हो गया है, जिसने आते ही धमाल मचा दिया है। 1 दिन में खेसारी लाल यादव के इस गाने को 60 लाख लोग देख चुके हैं। यह गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि लोग इसे बार-बार प्ले करके देख रहे हैं। बता दे खेसारी लाल यादव का यह नया गाना उनकी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष 2’ का है। इसके बोल ‘गजब जीवन जिही’ है। बता दे इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव काफी धमाकेदार अंदाज में नजर आ रही हैं। गाने में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है और यही वजह है कि यह गाना आते ही यूट्यूब पर छा गया है।

वायरल हुआ खेसारी लाल यादव का नया गाना

खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘गजब जीवन जिही’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। महज 24 घंटे में इस गाने को 6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वही इस पर लाइक बरसाने वालों की संख्या भी 1.6 लाख के ऊपर है। गाने में खेसारी लाल यादव और माही श्रीवास्तव की धमाकेदार जोड़ी लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। यही वजह है कि लोग इस गाने को बार-बार देख रहे हैं। वहीं इस गाने में खेसारी लाल यादव अपने सभी पुराने अवतार से हटकर बेहद अलग अंदाज में नजर आए हैं।

बिहारी लिबास छोड़ राजस्थानी पगड़ी में दिखे खेसारी

इस गाने में सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खेसारी लाल यादव के राजस्थानी लुक ने खीचा है। गाने में आप देख सकते हैं कि कैसे हमेशा बिहारी अवतार में नजर आने वाले खेसारी लाल यादव इस बार राजस्थानी लुक में दिखाई दिए हैं। राजस्थानी लिबास में खेसारी काफी हैंडसम लग रहे हैं, तो वही माही भी घाघरा-चोली में गजब की खूबसूरत लग रही है।

इस नए गाने में खेसारी लाल यादव और माही दोनों ही काफी बदले अवतार में नजर आ रहे हैं। गाने के बोल भी काफी जबरदस्त हैं, तो वहीं खेसारी और माही की केमिस्ट्री उस पर लगा तड़का है। गाने में आप देखेंगे कि जहां आगे खेसारी और माही अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रहे हैं। तो वही गाने में फुल बैकग्राउंड डांसरों का अंदाज भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

बात इस गाने के कास्ट की करें तो बता दें कि इस गाने को खुद के खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है, तो वही फीमेल वॉइस प्रियंका सिंह की है और इसके लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने लिखें है।

Kavita Tiwari