Khesari Lal Yadav Engagement: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव इन दिनों खासा चर्चाओं में छाए हुए हैं। वही एक बार फिर खेसारी लाल यादव का नाम टॉप ट्रेंड में चल रहा है और इसकी वजह है उनकी शादी की सालगिरह, जिसका सेलिब्रेशन उन्होंने ‘रंग दे बसंती’ फिल्म के सेट पर धूमधाम से मनाया है। इस दौरान खेसारी लाल यादव ने अपनी रियल लाइफ पार्टनर के साथ एक बार फिर से पहले सगाई की और फिर केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया। शादी की सालगिरह के मौके पर खेसारी लाल यादव ने यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। वहीं फैंस इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद दोनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।

हमेशा टॉप ट्रेंड में रहते हैं खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों में से एक है, जो हमेशा टॉप ट्रेंड का हिस्सा बने रहते हैं।अभिनय के परदे पर खेसारी लाल यादव की डिमांड भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक है। यही वजह है खेसारी लाल यादव खबरों के गलियारों से लेकर यूट्यूब तक टॉप ट्रेंड में छाए रहते हैं। बता दे साल 2022 के यूट्यूब के टॉप-10 गानों में से 3 गाने खेसारी लाल यादव के थे।
वही बात खेसारी लाल यादव की रियल लाइफ की करें तो बता दें कि उनकी असल जीवनसंगिनी का नाम चंदा देवी है। हाल ही में दोनों की शादी की सालगिरह थी। शादी की सालगिरह के इस मौके पर उनकी पत्नी उन्हें सरप्राइज देने के लिए उनकी अपकमिंग फिल्म रंग दे बसंती के सेट पर पहुंची, जहां खेसारी ने पत्नी और फिल्म की पूरी कास्ट टीम के साथ अपनी शादी की सालगिरह का केक काटा और जमकर इंजॉय भी किया।

अपनी ही पत्नी से खेसारी ने की दुबारा सगाई
बता दे शादी की सालगिरह के इस जश्न के दौरान खेसारी लाल यादव ने सबसे पहले अपनी पत्नी को सगाई की अंगूठी पहनाई और इसके बाद उन्होंने अपनी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। खेसारी लाल यादव ने कहा- मैं रंग दे बसंती की पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं, कि उन्होंने इतने बिजी शेड्यूल में मेरी शादी की सालगिरह को याद रखा और मुझे परिवार के साथ सेलिब्रेट करने का मौका दिया। इसके लिए मैं सभी का शुक्रगुजार हूं। आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है। एक पल के लिए मैं उन स्मृतियों में खो गया जब हमारी शादी हुई थी। तब हालात इतने अच्छे नहीं थे, लेकिन आज जनता के प्यार और दुलार ने मुझे ये मुकाम दिया है जिसका कभी मैंने सपना देखा था।

खेसारी यहीं नहीं रुके इस दौरान उन्होंने अपनी धर्मपत्नी की भी जमकर तारीफ की। खेसारी ने कहा- रियल लाइफ में मेरा परिवार हमेशा मेरा सपोर्ट रहा है। मैं अपने परिवार से कनेक्ट रहता हूं। इसमें मेरी पत्नी मेरा बखूबी साथ निभाती है। वह मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत नेमत है, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया है और मुझे कभी टूट कर बिखरने नहीं दिया है। मैं जब भी काम पर होता हूं तो मेरे पूरे परिवार का ख्याल मेरी धर्मपत्नी ही रखती है। मैं दिल की गहराइयों से उनका शुक्रिया अदा करता हूं।