कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के 14वें सीजन के लेटेस्ट एपिसोड (Kaun Banega Crorepati Latest Episode) में काफी शानदार खेल देखने को मिला। इस दौरान हॉट सीट पर बैठी केरल की डॉ अनु वर्गीस ने काफी लंबा खेल खेला। अनु वर्गीस अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए एक करोड़ के सवाल तक पहुंची, लेकिन वह इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई। बता दे कि शो में अब तक कई कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट कर चुके हैं और लाखों की रकम जीत कर अपने घर वापसी कर चुके हैं। इस दौरान कई लोग एक करोड़ के सवाल तक पहुंचे, लेकिन इसका जवाब न दे पाने के बाद वह घर वापसी कर गए। ठीक इसी तरह अनु ने भी बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन वह एक करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं।
अनु वर्गीस ने जीते 75 लाख रुपये
केरल की रहने वाली अनु वर्गीस ने एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने से पहले ही अपनी सारी लाइफ लाइन यूज कर ली थी। ऐसे में जब उन्होंने एक करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दिया, तो उन्हें 75 लाख रुपए की रकम लेकर ही उन्होंने घर वापसी करनी पड़ी। अपनी इस खेल की जर्नी के दौरान अनु वर्गीस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ को लेकर अमिताभ बच्चन से काफी बातचीत की। वही अनु वर्गीस की अब तक की जर्नी से अमिताभ बच्चन भी काफी इंप्रेस नज़र आए।
कौन है अनु वर्गीस
बता दे अनु वर्गीस पेशे में एक डर्माटॉलॉजिस्ट है। उन्हें किताबें पढ़ना बेहद पसंद है। उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि वह जीते हुए पैसों से अपनी बेटी के फ्यूचर को सिक्योर करना चाहती है और साथ ही पूरी दुनिया भी घूमना चाहती है।
75 लाख के लिए बिग बी ने अनु से पूछा ये सवाल
बात अनु वर्गीस की केबीसी की जर्नी की करें तो बता दें इस दौरान 75 लाख रुपए की रकम के लिए अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा- इसमें से किस रासायनिक तत्व का नाम एक देवी के नाम पर रखा गया है… जिसके जवाब में उन्होंने वैनेडियम कहा… उनके इस जवाब को सुनकर बिग बी का रिएक्शन यह साफ बता रहा था, कि वह उनसे काफी इंप्रेस है। इसके बाद बिग बी ने उनसे एक करोड़ का सवाल पूछा।
क्या था 1 करोड़ का सवाल
26 जनवरी 1950 को, भारत के पहले गणतंत्र दिवस के अवसर को चिह्नित करने के लिए जारी एक डाक टिकट में, इनमें से किस कृति की पंक्तियों को उकेरा गया था? इसके साथ ही उन्हें से चार ऑप्शन दिए गए…
- सारे जहां से अच्छा
- रघुपति राघव राजा राम
- जन गण मन
- वन्दे मातरम
इस एक करोड़ के सवाल पर काफी विचार विमर्श करने के बाद अनु ने जवाब में- वंदे मातरम जवाब दिया… जो कि गलत था। बता दे इसका सही जवाब रघुपति राघव राजाराम था। इस गलत जवाब की वजह से अनु वर्नीस 1 करोड़ रुपए की रकम जीतने से चूक गई।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024