इंटरनेट की दुनिया पर इन दिनों वेब सीरीज (Web Series) का ट्रेंड काफी ज्यादा फॉलो किया जा रहा है। ऐसे में लोग एडल्ट वेब सीरीज को देखना भी खासा पसंद करते हैं। एडल्ट वेब सीरीज की लिस्ट में इन दिनों एक नाम खासा चर्चाओं में यह नाम है और ये नाम है कविता भाभी का… कविता भाभी (Kavita Bhabhi) की हॉटनेस इन दिनों इंटरनेट के हर प्लेटफार्म पर धमाल मचा रही है। इतना ही नहीं कविता भाभी का सोशल मीडिया अकाउंट (Kavita Bhabhi Instagram) भी फुल बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह कविता भाभी (Who Is Kavita Bhabhi) कौन है? उनका फिल्मी करियर कब शुरू हुआ।
कौन है ये कविता भाभी?
कविता भाभी का असली नाम कविता राधेश्याम है। कविता भाभी अपनी बोल्ड अदाओं से इन दिनों हर प्लेटफार्म पर तहलका मचा रही है। उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है। कविता भाभी की हर तस्वीर उनके सेक्सी और बोल्ड अंदाज की कहानी बयां करती है। अपनी बोल्डनेस के मामले में कविता भाभी ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री की अदाकारा को भी पीछे छोड़ दिया है।
कहां से शुरू हुआ कविता भाभी का सफर
कविता भाभी उर्फ कविता राधेश्याम ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में पांच घंटे पांच करोड़ नाम की एक फिल्म से की थी। इस फिल्म के अलावा कविता भाभी मराठी और साउथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। अपने अभिनय से उन्होंने कन्नड़ सिनेमा जगत में भी खासा सुर्खियां बटोरी है।
कैसे मिली कविता भाभी को पहचान
इतना काम करने के बाद भी असल मायने में कविता राधेश्याम को पहचान तब मिली, जब वह उल्लू टीवी की वेब सीरीज में कविता भाभी के किरदार में नजर आई। इस वेब सीरीज से उन्होंने चौतरफा सुर्खियां बटोरी। इस सीरीज में उन्होंने एक शादीशुदा महिला का किरदार निभाया, जिसके कई मर्दों से संबंध थे। कविता भाभी के इस किरदार और उनकी वेब सीरीज को लोगों ने खासा पसंद किया।
लाखों में है चाहने वालों की संख्या
इस वेब सीरीज के बाद कविता राधेश्याम का नाम कविता भाभी के तौर पर लगातार सुर्खियों में छाने लगा। कविता भाभी के सोशल मीडिया अकाउंट उनके बोल्ड अंदाज की तस्वीरों से भरे हुए हैं। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है। उनकी हर तस्वीर शेयर होने के साथ ही तेजी से वायरल होने लगती है।
कविता राधेश्याम ने अब तक तीन वेब सीरीज में काम किया है। खास बात यह है कि इन तीनों ही वेब सीरीज में वह कविता नाम के ही किरदार में नजर आई हैं। साथ ही तीनों में उन्होंने अपनी बोल्डनेस और दमदार अभिनय का तड़का भी लगाया है। कविता राधेश्याम का जन्म 31 दिसंबर 1985 को हुआ था, जिसके लिहाज से मौजूदा समय में उनकी उम्र 36 साल है। कविता के नाम से भाभी शब्द जोड़कर उन्हें जरूर बुलाया जाता है, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है।
अपने एक इंटरव्यू के दौरान कविता भाभी ने अपने मिस्टर परफेक्ट का जिक्र करते हुए कहा था कि वह खुद से छोटी उम्र के लड़के से शादी करना चाहती हैं। इसके पीछे की वजह को लेकर उन्होंने कोई बात नहीं की।
कविता राधेश्याम हमेशा से अपने बोल्ड अंदाज, बोल्ड आउटफिट और बोल्ड बयानों के लिए सुर्खियों में छाई रहती है। एक बार कविता भाभी ने खुद को कुवारी बताते हुए काफी सुर्खियां बटोरी थी, हालांकि उसके ठीक कुछ दिन बाद उन्होंने खुद को वर्जिन न बताते हुए सभी को हैरान कर दिया था।