14 साल की उम्र मे ही कटरीना के पिता मुहम्मद कैफ ने ले लिया था तलाक, 8 बच्चों को छोड़ गए थे

बॉलीवुड की सुपरस्टार कटरीना कैफ और विक्की कौशल आने वाले 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं जिसको लेकर सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। वैसे तो कटरीना का नाम कई सितारों के साथ जुड़ चुका है लेकिन अब जाकर वह फाइनली विक्की कौशल के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुवात करने जा रही हैं। वैसे तो कैट की शादी के फैसले से हर कोई खुश हैं लेकिन कैट ने अपनी शादी का निर्णय लेने में बेहद वक़्त लिया है। जिसके पीछे का कारण है उनका शादी के ऊपर भरोसा। ऐसा इसलिए क्योंकि महज 14 वर्ष की उम्र में उन्‍होंने अपने परिवार को टूटते हुए देखा था।

माता-पिता का हो चुका है तलाक :-

कटरीना कैफ

 

आपको जानकर हैरानी होगी कि जब कटरीना 14 साल की थीं तब उनकी माँ सुजैन टार्कोट और पिता मुहम्मद कैफ एक दूसरे से तलाक लेकर अलग हो गए थे। जिसके बाद कटरीना की माँ अपने आठ बच्चों के साथ हमेशा के लिए हवाई शिफ्ट हो गई थीं और अकेले अपने 8 बच्‍चों का पालन पोषण किया।

कटरीना ने बयां किया था अपना दर्द :-

कटरीना कैफ

 

अपने एक इंटरव्यू में कटरीना ने इस बारे में बात करते हुए अपना दर्द बयां किया था जो अब उनकी शादी की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उस इंटरव्यू में कटरीना ने कहा था, ‘पिता के बिना जीवन में बहुत खालीपन लगता है और एक लड़की के लिए ये इनसिक्योरिटी पैदा करता है। जब मेरे बच्चे होंगे, तो मैं चाहती हूं कि वो हमेशा अपने मां और पापा के साथ रहें। मुझे कई बार ऐसा लगा जब मैं इमोशनल दौर से गुजरी कि काश मेरे साथ भी पिता होते। एक ऐसा शख्स जो आपको बिना शर्त के प्यार करें।’

विक्की कौशल से 5 साल बड़ी हैं कटरीना :-

Katrina kaif and vickey kaushal

हालांकि अब पिता तो नही पर विक्की कौशल के रूप में कटरीना को  सच्चा प्यार और अपने होने वाले बच्‍चों के लिए वो शख्‍स मिल गया हैं, जो उनकी ये इच्‍छा पूरी करेगा और उन्‍हें बिना शर्त के जीवन भर प्‍यार करेगा। वैसे आपकी जानकारी के लिए बतादें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ के बीच 5 साल के उम्र का फासला है।

Vickey kaushal and katrina kaif

एक तरफ जहां कटरीना 38 साल की हैं तो वही विक्की कौशल की उम्र 33 साल है। मालूम हो कि दोनों इसी हफ्ते राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस रिजॉर्ट में शादी करने जा रहे हैं। लेकिन अबतक दोनों में से किसी ने भी इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही की है।