बॉलीवुड में स्टार्स के साथ उनके बॉडीगार्ड भी सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके लुक और उनकी सैलरी चर्चा का विषय बन जाती है और कई बार तो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाती हैं। स्टार्स के फैंस भी उनके बॉडीगार्ड से जुड़ी बातों मे बेहद दिलचस्पी रखते हैं।
आपको बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के बॉडीगार्ड चर्चा में बने हुए है। कटरीना के बॉडीगार्ड के लुक पर खूब चर्चा हो रही है, क्यूँकि वे किसी बॉलीवुड स्टार से कम नज़र नहीं आ रहे है। इतना ही नहीं आप उनकी सैलरी जानकर हैरान रह जाएंगे। तो आज बताते हैं आपको कटरीना के बॉडीगार्ड के बारे में…
आपको बता दें कि कटरीना कैफ के बॉडीगार्ड का नाम दीपक सिंह है। दीपक हर जगह कटरीना के साथ उनके साए की तरह रहते है। आपने भी दीपक को कटरीना के साथ सभी जगहो पर देखा होगा। अगर दीपक सिंह के लुक पर बात करें तो वह काफी स्मार्ट दिखते हैं, जो बिल्कुल बॉलीवुड सेलेब्रिटी की तरह लगता है। सेट पर , या इवेंट पर या फिर कहीं वैकेशन हो, कैटरीना जहां भी होती गईं, उनके बॉडीगार्ड दीपक उनकी सिक्योरिटी जिम्मेदारी बहुत अच्छी तरह से निभाते हैं।
कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम से साझा किया हैं
कटरीना के बॉडीगार्ड ‘मैन इन ब्लैक’ यानि कि दीपक सिंह ने अपनी कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम से साझा की हैं, जिसमें वे कैटरीना के साथ नज़र आ रहे हैं। आपको बता दे कि कैट के बॉडीगार्ड दीपक सिंह की हाइट 6 फुट से भी ज्यादा है, उनका रंग गोरा है और वे काफी फिट भी हैं। इन सब खासियत से वे बेहद हैंडसम दिखते हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान दीपक ने कहा था, ‘मुझे हमेशा ही अलग दिखने की जरूरत होती है। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर वे एक नॉर्मल सफारी सूट पहन ले तो लोग उन्हें महज एक सिक्योरिटी गार्ड जैसा ही समझेगें। उन्होने यह भी कहा था कि जब आप स्टार्स के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको थोड़ा प्रजेंटेबल दिखने की जरूरत होती है।’
तनख्वाह कर देगी हैरान
ScoopWhoop की एक रिपोर्ट की माने तो, कैटरीना कैफ अपने बॉडीगार्ड को 1 करोड़ रुपये सालाना चार्ज देती है। कटरीना कैफ के अलावा दीपक सिंह शाहरुख खान से लेकर माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और रानी मुखर्जी, सचिन तेंदुलकर व कई इंटरनैशनल सिलेब्रिटीज को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024