लीक हुआ कैटरीना कैफ का Instagram अकाउंट? नए नाम के साथ वायरल हुई ऐसी तस्वीर

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ (katrina kaif) का कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम अकाउंट हैक (katrina kaif Instagram Hacked) कर लिया गया था। हालांकि इस दौरान जल्द ही इसे रिकवर भी कर लिया गया। वहीं अब ट्विटर पर कैटरीना कैफ के अकाउंट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट में नजर आ रहा है कि कैटरीना कैफ के अकाउंट का नाम बदला हुआ है। एक्ट्रेस के अकाउंट पर किसी दूसरी लेडी का ही नाम नजर आ रहा है। कैटरीना के अकाउंट का यह स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद लोग इस पर जमकर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

katrina kaif

क्या लीक हो गया कैटरीना का सोशल मीडिया अकाउंट

इस दौरान कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह कहा है कि कैटरीना का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। हाल ही में कैटरीना कैफ ने लहंगे में कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जो अब तेजी से वायरल हो रही है। इसके अलावा कैटरीना कैफ का फ्लोरल प्रिंट आउटफीट फोटो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

दरअसल इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन दिया था- ‘इस ग्रैंड रिवील के इंतजार में’… इसी के बाद कैटरीना की प्रोफाइल में नाम का ये बदलाव देखा गया। ऐसे में लोगों को अब ये समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर नाम क्यो बदला… क्या सच में अकाउंट हैक हो गया है।

नए प्रोजेक्ट को लेकर दिया हिंट

दरअसल कैटरीना कैफ ने इस कैप्शन में खुद उन्होंने हिंट दिया कि वह गौरी खान के साथ एक नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाली है। कैटरीना कैफ का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक नहीं हुआ है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपने प्रोफाइल का नाम खुद कैटरीना ने ही बदला था। मालूम हो कि कैटरीना ने कमेडिया मोडरेट्स से अपना नाम बदल दिया था, लेकिन जैसे ही लोग हैक होने की बात करने लगे तो तुरंत ही कैटरीना ने अपने प्रोफाइल का नाम फिर से ठीक कर दिया।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।