Kartik Aaryan Famous Dialogue: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म भूल-भुलैया 2 (Bhul Bhulaiya 2) की जबरदस्त कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं। कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड इंडस्ट्री का चॉकलेट बॉय कहा जाता है। यही वजह है कि लड़कियां कार्तिक आर्यन की दीवानी है। बता दे सिर्फ लड़कियां ही नहीं लड़के भी कार्तिक आर्यन के जबरदस्त फैन है। कार्तिक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने के साथ ही लड़कियों से पहले लड़कों को अपना मुरीद बना दिया था। ग्वालियर की एक नॉन बॉलीवुड फैमिली में जन्में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan Family) पहली ही फिल्म से इंडस्ट्री में छा गए थे।
1500 रुपए थी कार्तिक आर्यन की पहली कमाई
एक डॉक्टर फैमिली से ताल्लुक रखने वाले कार्तिक आर्यन मुंबई इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आए थे। हालांकि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ ही उन्होंने फिल्मों के लिए ऑडिशन देना भी शुरू कर दिया था। 3 सालों तक ऑडिशन के लिए धक्के खाते रहे, लेकिन कहीं भी सिलेक्शन नहीं हुआ। इस दौरान उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला, तो पहली बार 1500 रुपए के लिए मॉडलिंग की। मॉडलिंग के दौरान ही साल 2011 में उन्हें पहली फिल्म प्यार का पंचनामा (Pyar Ka Pachnama) में ब्रेक मिला।
7 मिनट के मोनोलॉग ने बदल दी किस्मत
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने न सिर्फ जबरदस्त एक्टिंग की, बल्कि इस फिल्म के 7 मिनट के डायलॉग ने उनकी पूरी किस्मत ही बदल कर रख दी। इस फिल्म के बाद कार्तिक आर्यन किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए। सबसे खास बात तो यह थी कि इस फिल्म के बाद कार्तिक आर्यन के डायलॉग डिलीवरी के लड़के फैन हो गए थे, क्योंकि इस फिल्म के इस 7 मिनट के डायलॉग में उन्होंने प्यार में पड़े लड़कों का दर्द बयां किया था।
पहली फिल्म में मिली पॉपुलरिटी के बाद भी कार्तिक आर्यन की मां ने उन्हें फिल्मों में करियर बनाने से पहले अपनी डिग्री को पूरा करने की सलाह दी। कार्तिक आर्यन ने भी मां की बात को दरकिनार नहीं किया और पहले अपनी डिग्री कंप्लीट की इसके 3 साल बाद वह फिल्म आकाशवाणी से एक बार फिर बॉलीवुड में नजर आए। इसके बाद फिल्म कांची में भी उन्होंने काफी अच्छा अभिनय किया।
इन फिल्मों से छा गए थे कार्तिक आर्यन
साल 2015 में प्यार का पंचनामा 2 आई। इस फिल्म में भी कार्तिक आर्यन ने अपने 7 मिनट के मोनो डायलॉग को दोहराते हुए एक बार फिर लोगों की याद को ताजा कर दिया। खास बात यह थी कि ये भारत में पहली बार था जब किसी एक्टर ने एक शॉर्ट में 7 मिनट का डायलॉग बोला और यह डायलॉग लोगों को इतना पसंद आया था कि यह आज भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होता नजर आता है। कार्तिक आर्यन के इस मोनो डायलॉग ने ही फिल्म में जान डाल दी थी और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
11 साल में की 12 फिल्में
प्यार का पंचनामा 2 फिल्म 22 करोड़ के बजट से बनी थी, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 88 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके बाद कार्तिक आर्यन साल 2018 में सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म में नजर आए। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त साबित हुई। अब तक कार्तिक आर्यन अपनी बॉलीवुड सफर में 12 फिल्मों में काम कर चुके हैं। अपने 11 साल के करियर में उन्होंने 12 फिल्मों में काम किया और उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में भी कई बड़े बैनर की फिल्में शामिल है।
बिना गॉडफादर के बनाई जगह
कार्तिक आर्यन उन सभी लोगों के लिए एक यूथ आइकन है, जिन्हें लगता है कि बॉलीवुड में बिना गॉडफादर के अपना करियर बनाना नामुमकिन नहीं है, क्योंकि कार्तिक आर्यन ने जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा तो ना ही कोई उनका गॉडफादर था और ना ही बॉलीवुड से में किसी से उनकी जान-पहचान थी। कार्तिक ने आज अपनी पहचान अपने दम पर खड़ी की है। 11 साल के करियर में 12 फिल्मों में काम कर चुके कार्तिक की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में फ्रेडी और शहजादा जैसी फिल्में भी जुड़ने वाली है।