Kartik Aaryan Wedding Update! कार्तिक आर्यन जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाले हैं और दूल्हा बन अपनी दुल्हनिया रानी लेने जाने वाले हैं। यह बात हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वह खुद कहते नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में कार्तिक ने खुद ढोल नगाड़ों के साथ अनाउंसमेंट की है कि वह दूल्हा बनने वाले हैं… शादी करने वाले हैं। अब ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल उठने लगा होगा कि आखिर कार्तिक आर्यन की दुल्हनिया रानी कौन होगी?
क्या सच में शादी करने वाले है कार्तिक आर्यन?
बॉलीवुड इंडस्ट्री के उभरते सितारे कार्तिक आर्यन इस समय इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर का टाइटल लेकर घूम रहे हैं। अपनी हर फिल्म के साथ इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाले और बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर कमाई करने वाले कार्तिक आर्यन पर करोड़ों हसीनाओं का दिल आया हुआ है, लेकिन कार्तिक आर्यन का दिल किस पर आएगा यह तो अब तक किसी को नहीं पता है। कार्तिक आर्यन ने अपनी शादी के अनाउंसमेंट तो कर दी है, लेकिन उनकी लेडी लव कौन है? इस बात का खुलासा उन्होंने अब तक नहीं किया है।
View this post on Instagram
शहजादा फिल्म से इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे कार्तिक आर्यन हाल ही में ज़ी सिनेमा अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस और इंडस्ट्री के सभी लोगों को बताया कि वह जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। एक्टर ने शुक्रवार को खुद अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर भी किया। इस वीडियो में वह ज़ी सिने अवॉर्ड्स के मंच पर ढोल नगाड़ों के साथ एंट्री करते हैं और बाद में कहते हैं कि- मैं शादी करने जा रहा हूं।
ढ़ोल-नगाड़ों के साथ एंट्री करते ही कार्तिक कहते है- हंसते-हंसते सब को नमस्ते… आप सब सोच रहे होंगे कि मैं यहां ढोल बाजा लेकर क्यों आया हूं, लेकिन मैं बता दूं कि जिस तरह बॉलीवुड में एक के बाद एक सबके बैंड बंज रहे हैं, सब घोड़ी चढ़ रहे हैं… सबके विकेट गिर रहे हैं, तो अब मैं भी अपना विकेट गिराने के लिए बेताब हूं। एलिजिबल सिंगल क्लब में आखिर अब मैं अकेला रह गया… मुझे भी शादी का लड्डू खाना है… और प्यार का पंचनामा के बाद अब शादी का पंचनामा करना है।
किन फिल्मों में नजर आने वाले है कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन शादी करने वाले हैं यह तो इस वीडियो से साफ हो गया है, लेकिन वह शादी किसके सात करने वाले हैं? इस बात का खुलासा अब तक नहीं हुआ है। बात कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे कि कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्मों में आशिकी 3, सत्य प्रेम की कथा और कैप्टन इंडिया जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल है।