Karishma Kapoor Daughter Samaira Kapoor: बॉलीवुड की लोलो के नाम से मशहूर करिश्मा कपूर की खूबसूरती आज भी लोगों को उनका दीवाना बना देती है। ऐसे में अगर हम आपसे कहे कि करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूसमायरा कपूर आज 18 साल की हो गई है। उनके बर्थडे का स्पेशल सेलिब्रेशन उनकी मां लोलो और उनकी मासी बेबो (करीना कपूर खान) ने किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रही है।र खूबसूरती के मामले में उनसे भी चार कदम आगे है, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा लेकिन बता दें कि समायरा कपूर 18 साल की हो गई है और उनकी लेटेस्ट तस्वीरें वायरल होने के साथ ही नेटीजंस ने उनके डेब्यू को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया है।
18 साल की हुई करिशमा की लाडली समायरा
समायरा कपूर आज 18 साल की हो गई है। उनके बर्थडे का स्पेशल सेलिब्रेशन उनकी मां लोलो और उनकी मासी बेबो (करीना कपूर खान) ने किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रही है। इन वायरल तस्वीरों में समायरा अपने 18वें बर्थडे का जन्मदिन केक काटती नजर आ रहा है, जिस पर Happy 18th Birthday Samaira लिखा हुआ है। समायरा के 18वें बर्थडे सेलिब्रेशन की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
करिश्मा कपूर ने अपनी बेटी के जन्मदिन की इन खूबसूरत तस्वीरों को खुद भी अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन सभी तस्वीरों में समायरा अपनी मां की तरह ही खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही है। समायरा की इन तस्वीरों पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दूसरे सितारों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
अपने 18वें जन्मदिन पर बोल्ड और ग्लैमरस अवतार में नजर आई करिश्मा कपूर की लाडली समायरा की इन तस्वीरों को देखने के बाद नेटीजंस ने उनके डेब्यू को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया है।
बता दे समायरा की इससे पहले भी कई तस्वीरें वायरल हो चुकी है, जिनमें उनकी खूबसूरती काफी चर्चाओं में रही है। बता दे कि समायरा की वायरल हुई सभी तस्वीरें फैमली फंक्शन की ही होती है, जिससे ये साफ पता चलते है कि वह फैमली के साथ अपना ज्यादातर समय बिताना पसंद करती है।