Saif Ali Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के नवाब यानी कि सैफ अली खान आज अपने 51वां जन्मदिन मना रहे हैं । हालाकि सैफ अली खान मीडिया मे एक्टिव नहीं है लेकिन फिर भी उनके चाहने वाले सोशल मीडिया के जरिए अलग अलग अंदाज में उन्हे जन्मदिन की बधाई दे रहे। आज पूरा दिन सैफ अली खान ने अपने परिवार वाले के साथ बिताए। इस मौके से जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई है। जिसमें वे परिवार के साथ क्वालिटी समय बिताते नजर आए।
दरअसल यह सारी तस्वीर सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर की है जिसमें सैफ अली खान अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है उनकी बहने, बहनोई कुणाल खेमू और पत्नी करीना के साथ उनके बच्चे मौजूद हैं। बता दें कि सैफ अली खान ने दो शादियां की है और उनके कुल 4 भी बच्चे हैं। सैफ अली खान ने पहली शादी अपने से 13 साल बड़े अमृता सिंह से शादी किए फिर बाद में उन्होंने इनसे तलाक ले अपने से 10 साल छोटी करीना कपूर से दूसरी रचाई ।
View this post on Instagram
करीना कपूर ने कहा – 60 साल में बच्चा नहीं
सैफ अली खान की के बच्चों पर गौर करेंगे तो देखेंगें कि सैफ अली खान ने हर दशक में पैदा किया है। 20s से लेकर 50s तक उन्होंने एक-एक बच्चे को जन्म दिया है। इसी फ़ैक्ट पर उनकी पत्नी करीना कपूर ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने सैफ अली खान को यह चेतावनी दी है कि वह अब 60s उनसे बच्चा नहीं चाहती है। बता दें कि सैफ अली खान आज 51वां जन्मदिन माना रहे है। बातचीत के दौरान करीना कपूर ने ऐसा कहा था कि सैफ अली खान हर दशक में बच्चा पैदा किए हैं। 20s, 30s, 40s, 50s सभी मे। उन्होनेआगे कहा अब 60s मे यह सब नहीं चलेगा।
सभी बच्चों के साथ सैफ के ऐसे हैं सबंध
पति सैफ अली खान पर करीना कपूर ने कहा वे खुले विचारों वाला शख्स है। वह हर स्टेज के बच्चे का पिता है और वह सभी बच्चों को अपना समय देते हैं। अब हाल में ही पैदा हुए जेह साथ भी बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने एक समझौता किया है जिसके तहत जब वह शूटिंग पर जाते हैं तो कोशिश करती हूँ कि मैं घर में रहूंऔर जब मैं काम करूं तो वह घर पर रहे। वही अपने बेटे तैमूर को लेकर करीना कपूर ने कहा कि तैमूर के साथ सैफ की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। तैमूर को लोगों के साथ रहना बहुत पसंद है, अगर घर पर लोग होते हैं जो तैमूर को बहुत अच्छा लगता है। वह मिनी सैफ है और रॉकस्टार बनना चाहता है । इन दोनों का शानदार बॉंडिंग है। वह कहता है भी है कि अब्बा मेरे बेस्ट फ्रेंड है।
आपको बता दें कि सैफ अली खान की अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह से 2 बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। करीना कपूर के साथ भी सैफ अली खान के दो बच्चे हो चुके हैं तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान । पिछले साल ही जहांगीर का उन्होंने वेलकम किया था। सारा अली खान और जहांगीर के बीच 25 सालों का फासला है, तो फिर सैफ अली खान सभी बच्चों पर काफी अच्छे से ध्यान देते हैं, वह काफी अच्छे पिता है।