कपूर परिवार (Kapoor Family) बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) का सबसे बड़ा परिवार है। यही वजह है कि कपूर फैमिली के खास फंक्शन की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बनती है। वहीं अब फैमिली मूमेंट की एक तस्वीर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने शेयर की है। खास बात यह है कि करीना कपूर की इस तस्वीर में बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक और अदाकारा की नजर आई है, जो जल्द ही उनके परिवार का हिस्सा बन सकती है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद करीना कपूर की भाभी (Kareena Kapoor Sister In Law) को लेकर नए चेहरे का जिक्र शुरू हो गया है।
वायरल हुई करीना की ‘फैमिलीया’ तस्वीर
बता दे करीना कपूर अपनी फैमिली के साथ बिताए हर छोटे-बड़े मूवमेंट की तस्वीर को सोशल मीडिया के जरिए साझा करती है। उनके द्वारा शेयर की गई हर तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है और कपूर खानदान के गेट-टुगेदर को लेकर अक्सर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा देती है। हाल फिलहाल वायरल हुई तस्वीर में करीना कपूर (Karena Kapoor), नीतू कपूर (Nitu Kapoor), करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के साथ तारा सुरिया (Tara Saturia) भी नजर आई।
दरअसल यह तस्वीर कपूर परिवार के गेट टुगेदर की है, जिसमें करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, रिद्धिमा कपूर, निताशा नंदा, रीमा जैन के साथ उनके बेटे आदर जैन, अरमान जैन, अनिल मल्होत्रा जैन और आदर जैन की गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया भी नजर आई, जिसके बाद इस तस्वीर को लेकर अब फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि जल्द ही तारा सुतारिया भी कपूर खानदान का हिस्सा बनने वाली है। बता दें इससे पहले भी तारा सतुरिया कई बार कपूर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ चुकी है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए जहां करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा- मा फैमलिया… तो वही रिद्धिमा कपूर ने कैप्शन में लिखा- सिस्टर बैनटर…कपूर फैमिली के गेट-टुगेदर की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग एक बार फिर तारा सतुरिया और आदर जैन के लव-अफेयर्स पर चर्चा करना शुरू हो गए। कल शाम ऑल ओवर यह फैमिली फोटो बेहद खूबसूरत लग रही है, जिसमें पूरा कपूर परिवार एक साथ मस्ती करता नजर आ रहा है।