Kareena Kapoor viral photos: साल 2022 में रणवीर सिंह का एक फोटोशूट हुआ था।डर्टी मैगजीन के लिए रणवीर सिंह ने न्यूड होकर फोटोशूट कराया था।यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया था। जिस कालीन पर ग्लैमर का तड़का रणबीर कपूर ने लगाया था अब इस पर करीना कपूर ने ग्लैमर का तड़का लगाया है।
Kareena Kapoor viral photos: वायरल हुई करीना की डर्टी फोटो
रणवीर सिंह की फोटो शूट काफी बोल्ड था और उसे पर काफी बवाल भी हुआ था। लेकिन करीना का फोटो कुछ ऐसा नहीं है। 40 साल की उम्र में भी करीना कपूर बेहद फिट और खूबसूरत लग रही है। उन्होंने अलग-अलग पोज देखकर फोटोशूट कराया है।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है करीना की तस्वीर
डर्टी पिक्चर्स के पेज से करीना कपूर को टैग करते हुए उनकी फोटो शेयर की गई है। लिखा गया है कि कुछ ऐसा है जो बेबो को पसंदीदा और डर्टी को पहली बॉलीवुड स्टार बनता है। वह हॉट है और हमारे पास कोई चॉइस नहीं सिवाय इसके कि हम उन्हें कैप्चर नहीं करें।
वही एक फोटो ब्लैक एंड व्हाइट वायरल हो रही है इसमें करीना कपूर के चेहरे का क्लोजअप दिया गया है। इसमें लिखा गया है कि ” करीना कपूर एक एक्ट्रेस है लेकिन बेबो एक इमोशन है “।
Also Read:मां बनने वाली है रुबीना दिलैक, विदेश में बेबी बंप दिखा शेयर की Good News; देखें तस्वीरें
करीना ने अपने फोटो शूट को लेकर कहीं यह बात
एक्ट्रेस ने अपने फोटोस को इंस्टाग्राम स्टोरी पर रे शेयर किया है और कहा है कि कभी-कभी डर्टी होना भी काफी कूल होता है। फैंस को करीना कपूर खान की तस्वीरें बेहद पसंद आ रही है और लोग जमकर इस फोटो पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके तस्वीरों पर लोग प्यार लुटा रहे हैं।