‘प्लीज, लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार मत करो’: खत्म हुई करीना कपूर की हेकड़ी, पहले कहा था- मत देखो हमारी फिल्म, जबरदस्ती थोड़े है

Lal Singh Chaddha: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और करीना कपूर खान की फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है। फ़िल्म के हालात को देखते हुए रिलीज के दूसरे दिन ही देश के सिनेमाघरों में इसके हज़ारों शो रद्द कर दिए गए है। वही अब बेबो उर्फ करीना कपूर की भी सारी हेकड़ी निकल चुकी है। जी हां, इस फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अब लोगों से इस फ़िल्म को बॉयकॉट ना करने कि विनती की है। उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट करते हुए कहा है कि वो इस फ़िल्म को जाकर थिएटर में देखें क्योंकि इसके लिए उन्होंने और आमिर खान ने तीन साल का लंबा इंतजार किया है।

Laal Singh Chaddha

रिलीज के दूसरे दिन ही शोज हुए रद्द :-

बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फ़िल्म कि पहले दिन की कमाई सिर्फ 12 करोड़ रुपए रही है, जो इस साल रिलीज हुई बाकी फिल्मों से बेहद कम है। वहीं सिनेमाघरों में लोगों की अनुपस्थिति को देखते हुए शुक्रवार को देश भर के कई थिएटर में इसके 1300 शो को रद्द कर दिया गया है। इतना ही नही पहले दिन भी ऐसे कई थिएटर थे जहां केवल 10-15 लोग फ़िल्म देखने पहुँचे थे। खबरों के मुताबिक आमिर खान के फ़िल्म की ऐसी दुर्गति बॉयकाट करने के वजह से हुई है।

Laal Singh Chaddha

whatsapp channel

google news

 

करीना कपूर खान ने लोगों से की रिक्वेस्ट :-

वही अब जब फ़िल्म की हालत ऐसी हो चुकी है तो करीना कपूर लोगों से इसे थिएटर में देखने की विनती कर रही हैं। उन्होंने अपील की है, “कृपया इस फिल्म का बहिष्कार न करें, क्योंकि यह वास्तव में अच्छे सिनेमा का बहिष्कार करने जैसा है। और लोगों ने इस पर बहुत मेहनत की है। ढाई साल से इस फिल्म पर 250 लोगों ने काम किया है।” इतना ही नही उन्होंने आगे कहा है, “मैं चाहती हूँ कि लोग मुझे और आमिर (खान) को पर्दे पर देखें। तीन साल हो गए हैं, हमने बहुत लंबा इंतजार किया है। लोगों को इस फिल्म का बहिष्कार नहीं करना चाहिए।”

Laal Singh Chaddha

विवादों पर सफाई देना जरूरी नही समझती बेबो :-

वही फ़िल्म के बहिष्कार को लेकर करीना कपूर ने कहा है, “मुझे लगता है कि यह केवल लोगों का एक वर्ग है, जो ट्रोलिंग कर रहा है। ये सिर्फ उन लोगों का एक वर्ग है जो शायद आपके सोशल मीडिया पर हैं, जो शायद 1% के बराबर है। लेकिन, सच में मुझे लगता है कि फिल्म को जो प्यार मिल रहा है वह बहुत अलग है।” हालांकि फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर फिल्म अच्छी होगी तो इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी और ये सभी उम्मीदों के पार भी चली जाएगी। उनके हिसाब से बॉयकाट जैसी चीजों का अच्छी फिल्म पर असर नहीं होता और वो इसे गंभीरता से भी नहीं लेतीं। इसके अलावा एक अन्य इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि वह विवादों पर सफाई देना जरूरी नहीं समझतीं।

आपको बतादें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जब बॉलीवुड को बॉयकॉट करने का ट्रेंड जोरो पर था तब करीना कपूर ने दर्शकों को दोयम दर्जे का समझते हुए कहा था कि जिसे नहीं देखना है मत देखे, कोई जबरदस्ती है क्या। उनका कहना था, “ऑडियन्स ने ही नेपोटिज्म से जुड़े एक्टर्स को स्टार्स बनाया है। आप नहीं जा रहे हो फिल्में देखने तो मत जाओ। किसी ने आपके साथ जोर-जबरदस्ती नहीं की है।”

Laal Singh Chaddha

आमिर खान कर रहे लोगों से रिक्वेस्ट :-

हालांकि सिर्फ करीना कपूर खान ही नही बल्कि आमिर खान भी लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं की वो ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बॉयकॉट न करें और इसे थिएटर में जाकर देखें। आमिर खान ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें देश से प्यार नहीं, लेकिन वो गलत हैं। मालूम हो कि आमिर खान ने केंद्र में सरकार बदलते ही साल 2015 में कहा था कि भारत में असहिष्णुता बढ़ रही है। उनकी पूर्व पत्नी किरण राव को देश में डर लगता है। आमिर के इस बयान पर काफी विवाद हुआ था। हालाँकि, आमिर उस बयान को लेकर अब बहाने बना रहे हैं।

Share on