बॉलीवुड बेबो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की तीसरी प्रेगनेंसी की खबर ने हर किसी को चौका दिया है। सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों तक के हर प्लेटफार्म पर करीना कपूर की तीसरी प्रेगनेंसी (Kareena Kapoor Third Pregnancy) की खबर लगातार सुर्खियां बटोर रही थी। लगातार वायरल हो रही प्रेगनेंसी की खबर पर खुद करीना कपूर ने चुप्पी (Kareena Kapoor Break Silence on Third Pregnancy) तोड़ते हुए अपने ही स्टाइल में जवाब दिया है। साथ ही यह क्लियर कर दिया है कि वह तीसरी बार मां बनने वाली है या नहीं…
प्रेगनेंसी की खबरों पर करीना ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल इन दिनों करीना कपूर अपनी फैमिली के साथ लंदन वेकेशन पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है। हाल फिलहाल के दिनों में करीना ने लंदन वैकेशन की कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन्हीं तस्वीरों में करीना कपूर के एक फैन पेज ने सैफ अली खान के साथ उनकी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके साथ एक दोस्त भी नजर आ रहा है। करीना कपूर ने इस तस्वीर में ब्लैक टी-शर्ट पहनी है, जिसमें उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा है।
इस तस्वीर के शेयर होने के साथ ही सोशल मीडिया पर नेटिजंस ने इस बात का अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था कि करीना कपूर तीसरी बार मां बनने जा रही है। इसके बाद सोशल मीडिया पर करीना के फैंस ने उन्हें बधाइयां देना भी शुरू कर दिया। यह सब देखते हुए करीना ने खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वह तीसरी बार मां नहीं बनने वाली।
सैफ को ठहराया सबका जिम्मेदार
करीना कपूर ने तीसरी बार मां बनने की खबर पर अपने अंदाज में बयान जारी करते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की। इस पोस्ट में करीना कपूर ने लिखा- यह पास्ता और वाइन का असर है… आप लोग थोड़ा शांत हो जाइए, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। उफ्फफ… सैफ मुझसे कह रहे हैं कि उन्होंने हमारे देश की पॉपुलेशन को बढ़ाने में पहले ही बहुत ज्यादा योगदान दे दिया है, इंजॉय करीना कपूर खान…
जल्द इस वेब फिल्म में नजर आयेंगी करीना कपूर खान
करीना कपूर ने जैसे ही यह पोस्ट जारी किया सोशल मीडिया यूजर्स को उनके सवालों के जवाब मिल गए। साथ ही यह भी साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही करीना कपूर खान की तीसरी प्रेगनेंसी की खबर पूरी तरह से झूठी है। बात वर्कफ्रंट की करें तो बता दे करीना कपूर खान जल्द ही अपनी नेटफ्लिक्स की पहली फिल्म Devotion Of Suspect X में नजर आने वाली है ।इसकी शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है।