कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियालिटी शो लॉकअप (Reality Show Lock UPP0 में समय गुजार रहे टीवी एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) की पत्नी से बदतमीजी का मामला इस समय खासा सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल करणवीर (Karanvir Bohra and Teejay Sidhu) इन दिनों कंगना के शो लॉकअप में बंद है और उनकी पत्नी तीन बच्चों के साथ दुबई जा रही थी। इसी दौरान उनके साथ एक ऐसा वाह क्या हुआ, जो खासा सुर्खियों में बना हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्हें फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया था। क्या है पूरा मामला आइए हम आपको बताते हैं।
करणवीर की पत्नी के साथ एयरपोर्ट पर हुई बदसलुकी
टीवी के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा की पत्नी तीजे सिद्धू अपने तीन बच्चों के साथ घंटो तक एयरपोर्ट पर फंसी रही। इस दौरान टिकट होने के बावजूद भी उन्हें फ्लाइट पर नहीं चढ़ने दिया गया। ऐसे में उनके वक्त के साथ-साथ उनका टिकट भी लापरवाही के चलते बर्बाद हो गया। डीजे ने बताया कि वह अपने तीनों बच्चों के साथ दुबई जा रही थी, लेकिन उन्हें दुबई जाने वाली एमीरात्स फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया।
वीजा को लेकर मचा हंगामा
तीजे सिद्धू ने बताया कि वह पहले मुंबई से दिल्ली आई थी और वहीं से दुबई के लिए रवाना होने वाली थी। तीजे ने इस दौरान बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि उनके टिकट अधिकारियों के कारण बर्बाद हो गए। उन्होंने बताया कि एमीरात्स के अधिकारियों ने भी उनसे बदतमीजी की। तीजे सिद्धू ने 2 लोगों का नाम का खुलासा करते हुए बताया कि उज्जवल और दिव्या उन दो अधिकारियों के नाम थे। उनका कहना था कि उनके दो बच्चों का वीजा केवल जनवरी 2022 का था, लेकिन तीसरे बच्चे का वीजा मार्च तक चल सकता है। इसके बाद मैनें कहा कि यह कैसे हो सकता है, क्योंकि मैंने अपने तीनों बच्चों का वीजा एक साथ खरीदा था।
अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुई परेशानी
इस दौरान तीजे के मुताबिक सबसे ज्यादा इस बात उन्हें से परेशान किया गया कि मामला सुलझाने के लिए उन्हे का के जरिए इमीग्रेशन ऑफिस जाने के लिए कहा गया। वही जब मैंने 4:15 पर फ्लाइट बुक की थी, जो कि चली गई थी लेकिन जैसे ही मैं वहां पहुंची चीजें अपने आप सुलझ गई। तीजे ने कहा- यह बातें मुझे पहले क्यों नहीं बताई गई। इसके बाद मुझसे कहा गया कि मुझे नई टिकट खरीदनी पड़ेगी। जब तक मैं नई टिकट नहीं ले लेती, मुझे एयरपोर्ट परिसर में रहने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैं लेट थी, लेकिन उन्होंने बोर्डिंग पास देने के बाद मुझे क्यों रोका था। मैं ई टिकट ले लेती, लेकिन वह एक ऐसी महिला के लिए थोड़ा इंतजार नहीं कर सकते थे जिसके साथ तीन-तीन बच्चे हो। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने सिक्योरिटी बुलाने की धमकी भी दी, जिसके जवाब में तीजे ने कहा- जो करना है कर लो, मैं अपनी सुविधा के अनुसार ही टिकट लूंगी।