Kapil Sharma and Amitabh Bachchan: कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया के किंग कहे जाते हैं। कपिल ने अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से तो लोगों को दीवाना बनाया ही है, लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे राज है जिनका खुलासा जब वह करते हैं तो लोग काफी हैरान हो जाते हैं। कपिल शर्मा अब कॉमेडी की दुनिया के साथ-साथ बॉलीवुड के पर्दे पर भी धमाल मचा रहे हैं। जल्द ही कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अपनी इस फिल्म की रिलीज से पहले कपिल शर्मा इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस कड़ी में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा ने अपनी जिंदगी के कुछ चौका देने वाले राज से पर्दा उठाया है।
जब शराब के आदि हो गए थे कपिल शर्मा
इस इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा ने उस मजेदार किस्से का जिक्र किया, जब वह शराब पीकर अमिताभ बच्चन के घर पहुंच गए थे। कपिल शर्मा ने यह खुलासा ‘आप की अदालत’ में किया। इस दौरान बतौर गेस्ट पहुंचे कपिल ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कई मुश्किल दौर देखें है वह अब तक कई उतार-चढ़ाव झेल चुके हैं। आज कॉमेडी की दुनिया के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा के लिए वह दौर बेहद मुश्किलों भरा था, जब लोगों ने उनके जोक पर हंसना बंद कर दिया था। लोग उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं देते थे। इस दौरान वह शर्मिंदगी से बचने के लिए शराब का सहारा लेने लगे थे।
शाहरुख और अक्षय ने डिपरेशन से निकालाक कपिल शर्मा
कपिल ने बताया एक बार तो अजय देवगन ने अचानक से शूट कैंसिल कर दिया। उन्हें समझ नहीं आया कि अब वह क्या करें। पहले से ही काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, ऐसे में उन पर गुस्सा भी नहीं कर सकते थे। कपिल ने कहा कि इस दौरान अक्षय और शाहरुख खान ने उनकी पूरी मदद की। उस मुश्किल दौर में शाहरुख और अक्षय ने मुझे बहुत समझाया और मुझे शराब और डिप्रेशन से बाहर निकलने में बहुत मदद दी की।
जब अमिताभ के घर नशे में पहुंचे कपिल शर्मा
अपनी जिंदगी के इन सभी खुलासों के साथ कपिल शर्मा ने बताया कि उनकी फिल्म फिरंगी रिलीज होने वाली थी। शराब के नशे में वह अपनी पत्नी गिनी चतरथ के साथ अमिताभ बच्चन के घर पर पहुंच गए थे। ऐसे में अमिताभ बच्चन के स्टाफ ने उन्हें अंदर जाने से रोका, लेकिन कपिल जिद करने लगे और जैसे-तैसे कपिल अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए उनके घर के अंदर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने पत्नी गिनी चतरथ को उनकी बहू के रूप में पेश किया।
ये सब देखकर अमिताभ बच्चन काफी हैरान हो गए, क्योंकि वह गिनी को जानते भी नहीं थे और ना ही पहले कभी उनसे मिले थे। हालांकि बाद में कपिल ने उनसे माफी मांगी, जिसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने उन्हें माफ करते हुए कहा- जीवन एक संघर्ष है, जीवन चुनौतियों का दूसरा नाम है। बता दे कपिल शर्मा शराब के नशे में सिर्फ अमिताभ के ही नहीं बल्कि एक बार शाहरुख के घर भी जा चुके हैं।