कपिल शर्मा ने गाया सुंदरकांड, राम नवमी के मौके पर फैंस को ऑडियों शेयर कर दिया तोहफा

Kapil Sharma Sunderkand Audio: कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा कॉमेडी के अलावा और सिंगिंग का भी बहुत ज्यादा शौक है। यह बात अक्सर वह जगजाहिर करते भी रहते हैं। इन दिनों जहां कपिल शर्मा अपनी फिल्मों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, तो वही कपिल की सिंगिंग के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वही अब खुद कपिल शर्मा ने रामनवमी के मौके पर अपने फैंस के साथ एक नई खुशखबरी जाहिर की है। इस दौरान कपिल ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऑडियो पोस्ट किया है। कपिल शर्मा के फैंस के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं है। इस ऑडियो में कपिल शर्मा सुंदरकांड में अपनी आवाज देते सुनाई दे रहे हैं।

कपिल शर्मा ने गाया सुंदरकांड

यह खुशखबरी खुद कपिल शर्मा ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए साझा की है। कपिल ने सुंदरकांड का अपना ऑडियो पोस्ट करते हुए लिखा- रामनवमी के शुभ अवसर पर मुझे खुशी है कि मैं सुंदरकांड गा रहा हूं… यह श्री राम चरित्र मानस का पहला हिंदी ट्रांसलेशन है, जिसका हिंदी अनुवाद डॉ धीरज भटनागर ने किया है। कपिल शर्मा की आवाज में सुंदरकांड उनके फैंस के लिए बेहद सरप्राइजिंग है। फैंस इस काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि कपिल शर्मा के इस ऑडियो को अब तक भारी तादाद में लोग सुन चुके हैं और कमेंट करने वालों की भी भरमार लगी हुई है।

फैंस ने की कपिल शर्मा की जमकर तारीफ

सुंदरकांड में कपिल शर्मा की आवाज ने उनके फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है। फैंस ने कपिल की सिंगिंग की जमकर तारीफ की है। लोग जय श्रीराम के नारे लगाते हुए इस पर कमेंट कर रहे हैं। इस दौरान कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- अद्भुत आवाज है सर, मैं आपकी कॉमेडी के साथ अब आपकी आवाज का भी फैन हो गया हूं… तो वहीं एक ने कहा- रामनवमी के मौके पर आपकी आवाज में यह गाना सुनना बेहद अनमोल तोहफा है। यूजर्स ने कपिल शर्मा को रामनवमी की बधाई देने के साथ-साथ सुंदरकांड में अपनी आवाज देने को लेकर भी उन्हें बधाइयां देते नजर आ रहे हैं।

बात कपिल शर्मा के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि हाल ही में उनकी फिल्म जिवग्टो रिलीज हुई है। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ कपिल शर्मा को पहली बार सीरियस एक्टिंग करते हुए देखा गया है। कपिल इस फिल्म में डिलीवरी मैन के किरदार में नजर आए हैं, जहां एक ओर कपिल के फैंस को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है, तो वही बॉक्स ऑफिस पर नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी कपिल की यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।