The Kapil Sharma Show में चाहते हैं एंट्री, तो जल्दी करें अप्लाई, थोड़े वक्त के लिए है ये ऑफर!

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर लंबे इंतजार के बाद वापसी कर रहा है। ऐसे में लंबे समय से कपिल शर्मा शो का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। दरअसल इन दिनों कपिल शर्मा शो के फैंस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) और शेखर सुमन (Shekhar Suman) का शो इंडिया लाफ्टर चैलेंज (India Laughter Challenge) देख रहे हैं। वही यह लाफ्टर चैलेंज शो जल्द ही अपने ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो जाएगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार फिर कपिल शर्मा (Kapil Sharna) अपने मजेदार अंदाज से लोगों को हंसाते गुदगुदाते नजर आएंगे।

The Kapil Sharma show

द कपिल शर्मा शो जल्द करेगा वापसी

यह बात सभी जानते हैं कि कपिल शर्मा को कॉमेडी की दुनिया का किंग कहा जाता है। कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग, उनके मजेदार चुटकुले और उनकी हाजिर-जवाबी के लोग जबरदस्त फैंस है। कपिल शर्मा की टीम की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया गया है, जिसमें इस बात का ऐलान किया गया है कि भारत का मोस्ट पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो वापस आ रहा है और अब इस परिवार में कुछ नए सदस्य भी शामिल होने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है… जल्दी करें और इसका फायदा उठाएं।

क्या कपिल के शो में वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर

सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा की टीम की ओर से किया गया यह पोस्ट देखने के बाद फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं। वह इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं। इस दौरान ज्यादातर फैंस ने डिमांड की है कि वह शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर को भी देखना चाहते हैं। हालांकि हम बता दें कि सुनील ग्रोवर अपने गुलाटी किरदार में लाफ्टर चैलेंज में पहले से ही धमाल मचा रहे हैं। वही एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान सुनील ग्रोवर ने खुद भी बतौर गुलाटी किरदार में वापसी को लेकर खुशी जाहिर की है।

बता दे कपिल शर्मा शो जब भी वापस आता है, तो शो में कुछ नए किरदार की एंट्री जरूर होती है। ऐसे में इस बार खबर आ रही है कि उनकी टीम में कुछ नए चेहरों के साथ वह वापसी कर रहे हैं। वही सोशल मीडिया पर जारी कपिल के शो की वापसी के पोस्ट में नए फ्रेश टैलेंट को मौका देने की बात भी कहीं गई है। शो के मेकर्स की ओर से ऐसे कॉमेडियन की प्रोफाइल मांगी गई है, जो अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने का हुनर रखते हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।