द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में चंदू चायवाला के सादे किरदार में नजर आने वाले चंदन प्रभाकर काफी लग्जरियस लाइफ (Chandan Prabhakar) स्टाइल जीते हैं। चंदन प्रभाकर की कॉमिक टाइमिंग बेहद जबरदस्त है। चंदू चाय वाला (Chandu Chai Wala) के किरदार से चंदन प्रभाकर ने कॉमेडी की दुनिया में काफी धमाल मचाया है। चंदन प्रभाकर शादीशुदा है और यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी पत्नी नंदिनी (Chandan Prabhakar wife Nandani) खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी जबरदस्त टक्कर देती है। हालांकि यह बात अलग है कि वह लाइम लाइट की दुनिया से दूर रहना ही पसंद करती है।
चंदू चाय वाला बनकर छा गए चंदन
चंदन प्रभाकर ने अपने करियर की शुरुआत कपिल शर्मा के साथ द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से की थी। इसके बाद वह कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा में नजर आए और इसके बाद द कपिल शर्मा शो के पिछले सभी सीजनों में चंदू चायवाला बनकर लोगों को जमकर हंसा चुके हैं।
कभी इंजीनियर हुआ करते थे कॉमेडियन चंदन प्रभाकर
मशहूर कॉमेडियन चंदन प्रभाकर पंजाब के अमृतसर के भल्ला कालोनी छेहरटा के रहने वाले हैं। चंदन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद लुधियाना में 3 साल नौकरी भी की थी, लेकिन एक्टिंग का चस्का उन्हें मुंबई नगरी ले आया। चंदन को कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में राजू और द कपिल शर्मा में चंदू चाय वाले का किरदार निभाने का मौका मिला और इन्हीं किरदारों को निभाते हुए उन्होंने हर घर में अपनी पहचान बना ली।
बेहद खूबसूरत है चंदन प्रभाकर की पत्नी
चंदन प्रभाकर ने साल 2015 में नंदिनी खन्ना से शादी की थी। नंदनी प्रभाकर लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहना ही पसंद करती है। हालांकि खूबसूरती के मामले में वह इंडस्ट्री की अदाकाराओं को जबरदस्त टक्कर देती है। इसके अलावा चंदन और नंदिनी की एक बेटी भी है, जिसे नंदिनी ने साल 2017 में जन्म दिया था।
लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहते हुए चंदन प्रभाकर की पत्नी अपनी बेटी की देखभाल में अपना सारा समय बिताती है। बता दे चंदन प्रभाकर ने नंदिनी से शादी अपने माता-पिता की पसंद से हुई थी।