Kapil Sharma Ramp Walk With Anayra Sharma: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी बेटी अनायरा शर्मा के साथ पहली बार रैंप पर वॉक किया। इस दौरान स्टेज पर भारती सिंह भी अपने बेटे गोला के साथ वॉक करती नजर आई। सोशल मीडिया पर कॉमेडियन के अपने बच्चों के साथ रैंप वॉक करने के यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और काफी लाइमलाइट भी बटोर रहे हैं। खास बात यह थी कि इस दौरान सबसे ज्यादा लाइमलाइट कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की लाडली अनायरा ने बटोरी, जिन्होंने अपनी फ्लाइंग किस से लाखों दिलों को लूट लिया है।
कपिल और भारती ने अपने बच्चों के साथ किया रैंप वॉक
सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा और भारती सिंह के रैंप वॉक के ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इन दोनों ने अपने बच्चों के साथ मुंबई में आयोजित हुए बेटियों के एक स्पेशल कार्यक्रम में रैंप पर वॉक किया। इस दौरान जहां कपिल शर्मा अपनी 3 साल की बेटी अनायरा के साथ रैंप पर पहुंचे, तो वही कॉमेडियन भारती सिंह अपने बेटे गोला यानी लक्ष्य के साथ रैंप पर नजर आए।
कपिल शर्मा ने पहली बार अपनी 3 साल की बेटी अनायरा के साथ रैंप पर वॉक किया। इस दौरान कपिल और अनायरा दोनों ने ऑल ब्लैक आउटफिट पहने हुए थे। कपिल बेटी का हाथ पकड़े हुए रैप पर वॉक कर रहे थे। ब्लैक फ्रॉक में अनायरा की क्यूटनेस हर किसी का दिल लूट रही थी। इस दौरान अनायरा रैंप पर वॉक करते हुए बड़े स्टाइल में सभी को हेलो और फ्लाइंग किस दे रही थी। सोशल मीडिया पर अनायरा की क्यूटनेस के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
View this post on Instagram
कपिल की लाडली की क्यूटनेस देख फिदा हुए लोग
अनायरा और कपिल शर्मा की यह रैंप वॉक वीडियों लोगों को काफी पसंद आ रही है। लोग फादर-डॉटर बॉन्ड को पसंद करते हुए अनायरा पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। इस दौरान अनायरा का फ्लाइंग किस करना और रैंप पर चलते हुए हाथ हिलाकर लोगों को हेलो करना यह बता रहा है कि मैडम अभी से बॉलीवुड की तैयारियों में जुट गई है।