Kapil Sharma On Ginni Chatrath: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने हर सीजन में एक नए और धमाकेदार अंदाज से फैंस का दिल जीतने नजर आते हैं। ऐसे में वह अपने हर एपिसोड में अपने सेलिब्रिटी गेस्ट का भी भरपूर मनोरंजन करते हैं। कपिल शर्मा की हाजिरजवाबी का तो वैसे भी कोई जवाब नहीं है कई बार कपिल शर्मा अपने शो में हाजिर जवाबी के दौरान कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि सामने वाले की बोलती बंद हो जाती है। द कपिल शर्मा शो के मंच पर इतना बड़बड़ आने वाले कपिल शर्मा घर में साइलेंट रहते हैं जिससे उनकी पत्नी परेशान हो गए हैं इस बात का खुलासा खुद कपिल शर्मा ने अपने लेटेस्ट एपिसोड में किया है।
हर हीरोइन के साथ जमकर फ्लर्ट करते हैं कपिल शर्मा
द कपिल शर्मा शो में आने वाली हर फीमेल सेलिब्रिटी गेस्ट के साथ कपिल शर्मा जबरदस्त अंदाज में फ्लैट करते नज़र आते हैं। बात चाहे उनकी फेवरेट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की हो या ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा की। कपिल शर्मा हर एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट करते हैं। इस दौरान शो में जज की कुर्सी पर बैठी अर्चना पूरन सिंह उन्हें बार-बार गिनी के नाम पर चेतावनी भी देती नजर आती है, लेकिन कपिल पर इस बात का कोई असर नहीं होता।
कपिल शर्मा के लेटेस्ट एपिसोड में टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप, चित्रा त्रिपाठी और श्वेता सिंह नजर आई। यहां एकंर्स का नाम सुनते ही सबसे पहले आपके दिमाग में यह आया होगा कि एंकर लोगों से सवाल पूछते हैं, लेकिन इस बार एंकर्स पर कपिल भारी नजर आए। कपिल में एक-एक कर सभी एंकर से इतने सवाल पूछे कि सभी की बोलती बंद हो गई।
कपिल की खामोशी से परेशान रहती हैं गिनी चतरथ
अपने कॉमेडी शो के मंच पर कपिल शर्मा इतना धमाल मचाते हैं कि घर जाकर वह शांत हो जाते हैं। इस बात का खुलासा खुद कपिल शर्मा ने अपनी लेटेस्ट एपिसोड में किया। दरअसल इस दौरान कपिल ने अंजना ओम कश्यप से सवाल पूछा कि स्टूडियो से निकलने के बाद बात करने का मन करता है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि- स्टूडियो के निकलने के बाद मैं अक्सर शांत हो जाती हूं, मेरा शांत रहने का और किसी से बात ना करने का मन करता है…
ये सुनते ही कपिल ने कहा- बिल्कुल ऐसा ही महसूस होता है ना… प्लीज आप मेरी पत्नी को समझाओ… मेरी पत्नी हमेशा इस बात की शिकायत करती है और वह समझती हीं नहीं है… जब भी मैं वापस घर जाता हूं, तो मैं भी शांत रहता हूं और वह हमेशा इस बात की शिकायत रख करती है कि मैं उससे बात नहीं करता… लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं उससे बात नहीं करना चाहता… बस बात इतनी है कि मैं थोड़ी देर तक शांत रहना चाहता हूं।
इस फिल्म में नजर आने वाले है कपिल शर्मा
बात कपिल शर्मा के बॉयफ्रेंड की करें तो बता दे कि कपिल शर्मा जल्द ही फिल्म जिग्वाटो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन नंदिता दास कर रही हैं। मालूम हो कि यह पहली बार होगा जब आप कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा को किसी फिल्म में सीरियस अंदाज में रोल करते देखेंगे।