Kapil Sharma New Film: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्मों के प्रोजेक्ट को लेकर खासा बिजी हैं। वही अब कपिल शर्मा की अगली फिल्म द क्रु को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा की अगली फिल्म द क्रू में उनके साथ तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन ऑन स्क्रीन नजर आने वाली है। बता दें इस फिल्म को रिया कपूर और एकता कपूर मिलकर बना रहे हैं। हालांकि बता दें कि इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर अभी तक कोई ऑफिशल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है।
जल्द शुरू होगी कपिल शर्मा की अगली फिल्म की शूटिंग
बता दें कि कपिल शर्मा की अगली फिल्म का नाम द क्रु है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले महीने शुरू हो गई थी। इस दौरान कृति सेनन और करीना कपूर ने फिल्म को लेकर काम करना शुरू कर दिया था। वहीं इस हफ्ते की शुरुआत में इस फिल्म को तब्बू ने भी ज्वाइन कर लिया है। बता दें कि इसमें पंजाबी गायक और एक्टर दलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले हैं। इस अपकमिंग कॉमेडी फिल्म को राजेश कृष्णन डायरेक्ट कर रहे हैं।
इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर एकता कपूर ने हाल ही में एक बयान जारी करते हुए कहा कि- द क्रु लोगों को एंटरटेन करने के साथ-साथ मोटिवेट भी करेगी। इस फिल्म को लेकर मेरा मानना है कि इस फिल्म के जरिये सिनेमा का जादू हर मेंबर को एकजुट करने की कोशिश करेगा। इस फिल्म को लेकर वह काफी एक्साइटेड है।
View this post on Instagram
बता दें कि वीरे दी वेडिंग के बाद द क्रु फिल्म के साथ एक बार फिर एकता और रिया की जोड़ी नजर आने वाली है। यह उन दोनों के बीच दूसरी कोलैबोरेशन फिल्म है। फिल्म की शूटिंग भारत के कई अलग-अलग शहरों में की जाएगी। जानकारों के मुताबिक इस फिल्म की ज्यादा शूटिंग मुंबई में ही की जायेगी।
कपिल शर्मा ने खुद दिया तब्बू की एंट्री का हिंट
बता दें कि कपिल शर्मा पहले से ही फिल्म को लेकर हिंट दे चुके हैं। दरअसल जब दृश्यम-2 की कास्ट द कपिल शर्मा के शो पर जब नजर आई थी, तब कपिल शर्मा बार-बार इस बात का जिक्र कर रहे थे कि वह तब्बू के साथ काम करना चाहते हैं। उनकी बचपन की ख्वाहिश है। इस दौरान उन्होंने इस बात को बार-बार दोहराया भी था। तभी से तब्बू और उनके एक साथ ऑनस्क्रीन नजर आने को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी।