Kapil Sharma ANd Parineeti Chopra: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का नया सीजन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यही वजह है कि नए सीजन की शुरुआत के साथ ही कपिल ने अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाना-गुदगुदाना शुरू कर दिया है। वही हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी नज़र आई। कपिल शर्मा को अक्सर उनके शो में आई एक्ट्रेस के साथ मस्ती करते और फ्लर्ट करते देखा गया है। हालांकि इस बार कपिल शर्मा को परणीति के साथ फ्लर्ट करना भारी पड़ गया।
परणीति के साथ फ्लर्ट करना कपिल को पड़ा भारी
द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में परिणीति चोपड़ा कपिल के साथ मस्ती करती और अपनी फिल्म कोड नेम तिरंगा का प्रमोशन करती नजर आएंगी। इस दौरान उनके साथ शो में हार्डी संधू और शरद केलकर समेत फिल्म के कई दूसरे सितारे भी मौजूद होंगे। कपिल शर्मा भी कोड नेम तिरंगा फिल्म की पूरी टीम के साथ काफी मस्ती करेंगे। हालांकि इस दौरान जब वह परिणीति से फ्लर्ट करते हैं, तो उन्हें कुछ ऐसा जवाब मिलता है, जिसे सुनने के बाद न सिर्फ वह चौक जाते हैं, बल्कि साथ ही उनके अल्फाज़ भी बदल जाते हैं।
View this post on Instagram
कपिल शर्मा और परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल शर्मा परिणीति चोपड़ा का शो में स्वागत करते हैं और इस दौरान उनके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश भी करते हैं कपिल कहते हैं- मेरे शो में आपका स्वागत है, मेरे दिल में आपका स्वागत है…बेबी।। इतने में परिणीति जवाब में कहती हैं शो में उनके माता-पिता भी आए हैं परिणीति कि यह बात सुनने के बाद कपिल उन्हें तुरंत दीदी कहने लगते हैं।
कैसे कपिल की ‘बेबी’ से ‘दीदी’ बन गई परणीति
इसके बाद का कपिल कहते हैं, दीदी कहां…दीदी… सभी कपिल का बदला अंदाज देखने के बाद हंसने लगते हैं। इसके बाद कपिल शर्मा शरद केलकर के साथ मजाक करते हैं और बाकी सितारे कपिल के इस अंदाज को देखकर हंसने लगते हैं। कपिल शर्मा का यह पूरा प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दे कपिल शर्मा शो का नया सीजन 10 सितंबर 2022 से शुरू हुआ था। यह हर शनिवार रविवार रात 9:00 बजे सोनी टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया जाता है। इस शो में अब तक कई सितारे नजर आ चुके हैं। वहीं इसके लेटेस्ट एपिसोड में परिणीति चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने पूरी स्टारकास्ट टीम के साथ नजर आने वाली है।