Kapil Sharma ने 9 फिल्मों के ऑफर को ठुकराया, बोले – ‘मेरा पास बहुत पैसा…इसलिए नहीं करना चाहता फिल्में’

Kapil Sharma Film Zwigato: कपिल शर्मा को कॉमेडी की दुनिया का किंग कहा जाता है। कपिल ने साल 2007 में कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा और पहली बार ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के मंच पर स्टैंड अप कॉमेडी करते नजर आए। आज आलम यह है कि कॉमेडी की दुनिया में कपिल शर्मा का नाम किंग के तौर पर लिया जाता है। कपिल शर्मा के कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (Comedy Nights With Kapil) और द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के मुरीद लोगों देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। कपिल की पापुलैरिटी इस समय आसमान की बुलंदियों को छू रही है।

Kapil Sharma Film Zwigato

कॉमेडी के साथ फिल्मों में भी हिट है कपिल शर्मा

कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया के अलावा फिल्मों में भी डेब्यू कर चुके हैं। साल 2015 में कपिल की फिल्म किस किसको प्यार करूं रिलीज हुई, जिसे उनके फैंस ने बेहद पसंद किया। इसके बाद साल 2017 में कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी आई, लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में 6 साल बाद कपिल शर्मा एक बार फिर से बड़े पर्दे पर कम बैक कर रहे हैं। एक्ट्रेस-फिल्ममेकर नंदिता दास की अपकमिंग फिल्म ज्विगाटो में कपिल लीड रोल निभाते नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

whatsapp channel

google news

 

बता दे इस फिल्म में कपिल शर्मा के साथ उनकी पत्नी का किरदार शहाना गोस्वामी निभाएंगी। फिल्म में जहां कपिल एक लोअर मिडल क्लास फैमिली डिलीवरी ब्वॉय का किरदार निभाएंगे, तो वहीं इस फिल्म के रिलीज हुए पोस्टर और ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमैंट बढ़ा दी है। फैंस कपिल की अपकमिंग फिल्म को देखने के लिए बेताब है। बता दे यह फिल्म 17 मार्च यानी कल सिनेमाघर में रिलीज होगी।

Kapil Sharma Film Zwigato

ज्विगाटो के बाद मिले 9 फिल्मों के ऑफर

कपिल शर्मा ने हाल ही में एक मीडिया चैनल को दिये इंटरव्यू के दौरान बताया कि ज्विगाटो फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद मुझे बैक टू बैक 9 फिल्में ऑफर आये। यह सभी फिल्में सीरियस जॉन की थी। हालांकि इस दौरान मैंने उन फिल्मों के राइटर से बात करते हुए यह पाया कि वह अपने काम को लेकर सीरियस नहीं है। हालांकि कपिल ने इस दौरान इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह इन फिल्मों को करने वाले हैं या नहीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

लेकिन जब कपिल शर्मा से पूछा गया कि किस चीज ने उन्हें ज्यादा हिंदी फिल्में करने से दूर रखा है? तो इसके जवाब में कपिल शर्मा ने कहा कि- मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मैं कुछ अच्छा काम करने और अपने कंफर्ट जोन के भीतर रहकर अच्छी कमाई करने में सक्षम हूं, लेकिन अगर मुझे उस जगह से बाहर निकलने और चिलचिलाती धूप में काम करने की जरूरत है, तो स्क्रिप्ट अच्छी होनी चाहिए… ताकि वह खुद को उसके लायक महसूस कर सके। कपिल ने कहा कि- मैं केवल वही फिल्में करना चाहता हूं, जो मेरे दिल को छूती है। यह मेरे लिए प्रायोरिटी है और हमेशा आगे भी रहेगी। मैं सिर्फ पैसों के लिए फिल्मी नहीं करना चाहता, मैंने काफी कमाया है। मैं बहुत अमीर हूं” यह कहकर कपिल शर्मा हंसने लगे।

Share on