Kapil Sharma की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Zwigato’ रिलीज के लिए तैयार, खुद कॉमेडी किंग ने बताई तारीख!

Kapil Sharma Film Zwigato: कपिल शर्मा को कॉमेडी की दुनिया का किंग कहा जाता है। कपिल अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के जरिए अपनी फैंस के दिलों पर राज करते हैं और यही वजह है कि कपिल शर्मा की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में फैली हुई है। कपिल शर्मा को लेकर कॉमेडी की दुनिया में यह कहा जाता है कि उनके जैसा कोई नहीं है। वही कपिल शर्मा इन दिनों अपने एक्टिंग करियर को लेकर भी लगातार खबरों में बने हुए हैं। इस कड़ी में कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसकी रिलीज की गुड न्यूज़ खुद कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा की है।

Kapil Sharma Film Zwigato

कब रिलीज होगी कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’?

इस दौरान कपिल शर्मा ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ का एक पोस्टर शेयर किया और बताया है कि उनकी फिल्म का ट्रेलर उसको जल्दी देखने के लिए मिलेगा। कपिल ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर दिखाते हुए लिखा- मानस से मिलिए 1 मार्च को ट्रेलर रिलीज होगा। इस न्यूज़ के आते ही फैंस फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि इस फिल्म में कॉमेडियन बेहद अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं। फिल्म के पोस्टर ने फैंस के बीच इसकी एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

Kapil Sharma Film Zwigato

फूड डिलीवरी मैन बन सड़को पर घूम रहे कपिल शर्मा

नंदिता दास के निर्देशन में बन रही ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कपिल एक फूड डिलीवरी मैन की भूमिका निभाएंगे। कपिल फूड डिलीवरी के दौरान अपने रास्ते में आने वाली परेशानियों को दरकिनार करते हुए अपने काम को करेते दिखाई देगे।

इस दौरान फिल्म में वह अपने काम के साथ-साथ शाहाना गोस्वामी के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते भी दिखाई देंगे। बता दे शाहाना गोस्वामी इस फिल्म में उनकी पत्नी प्रतिमा का किरदार निभा रही है। 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।