Kapil Sharma Film Zwigato: कपिल शर्मा को कॉमेडी की दुनिया का किंग कहा जाता है। कपिल अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के जरिए अपनी फैंस के दिलों पर राज करते हैं और यही वजह है कि कपिल शर्मा की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में फैली हुई है। कपिल शर्मा को लेकर कॉमेडी की दुनिया में यह कहा जाता है कि उनके जैसा कोई नहीं है। वही कपिल शर्मा इन दिनों अपने एक्टिंग करियर को लेकर भी लगातार खबरों में बने हुए हैं। इस कड़ी में कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसकी रिलीज की गुड न्यूज़ खुद कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा की है।
कब रिलीज होगी कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’?
इस दौरान कपिल शर्मा ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ का एक पोस्टर शेयर किया और बताया है कि उनकी फिल्म का ट्रेलर उसको जल्दी देखने के लिए मिलेगा। कपिल ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर दिखाते हुए लिखा- मानस से मिलिए 1 मार्च को ट्रेलर रिलीज होगा। इस न्यूज़ के आते ही फैंस फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि इस फिल्म में कॉमेडियन बेहद अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं। फिल्म के पोस्टर ने फैंस के बीच इसकी एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।
फूड डिलीवरी मैन बन सड़को पर घूम रहे कपिल शर्मा
नंदिता दास के निर्देशन में बन रही ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कपिल एक फूड डिलीवरी मैन की भूमिका निभाएंगे। कपिल फूड डिलीवरी के दौरान अपने रास्ते में आने वाली परेशानियों को दरकिनार करते हुए अपने काम को करेते दिखाई देगे।
Meet Manas ⭐️
Trailer Out On 1st March!#ZwigatoOn17thMarch@applausesocial @nanditadas @nairsameer @deepaksegal@shahanagoswami ???????? pic.twitter.com/qijKRc2IGW
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 27, 2023
इस दौरान फिल्म में वह अपने काम के साथ-साथ शाहाना गोस्वामी के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते भी दिखाई देंगे। बता दे शाहाना गोस्वामी इस फिल्म में उनकी पत्नी प्रतिमा का किरदार निभा रही है। 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।