Success Story Of Kapil Sharma: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जब भी अपने करियर की जर्नी की बात करते हैं, तो वह थिएटर के दिनों का जिक्र करना बिल्कुल नहीं भूलते। कपिल शर्मा को शुरू से ही अभिनय के मंच से लगाव था और यही वजह थी कि वह कॉलेज के दिनों में अमृतसर थिएटर ग्रुप से जुड़े हुए थे। उन दिनों कपिल शर्मा के इस थिएटर ग्रुप के डायरेक्टर विक्रम ग्रोवर थे। समय के साथ कपिल शर्मा अपने थिएटर ग्रुप के डायरेक्टर विक्रम के करीबी दोस्त बन गए। कपिल और विक्रम की दोस्ती इतनी गहरी थी कि रात को 2:00 बजे भी जरूरत पड़ने पर दोनों एक-दूसरे को कॉल कर लेते थे। इस बात का खुलासा खुद विक्रम ग्रोवर ने किया और साथ ही उन्होंने कपिल शर्मा के साथ बिताए दिनों के कुछ दिलचस्प किस्से भी साझा किए।
कपिल शर्मा पहले स्टेज शो के दौरान बने थे किन्नर
हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान विक्रम ग्रोवर ने बताया कि कॉलेज से पास आउट करने के बाद वह थिएटर ग्रुप से जुड़ गया था। उस समय मैं अमृतसर के हिंदू कॉलेज में बतौर थिएटर डायरेक्टर अप्वॉइंट हुआ था। कपिल से वही पर मेरी पहली मुलाकात हुई थी। जब वह यहां ऑडिशन देने आया तब मैंने उससे बातें की… तब मुझे एहसास हुआ कि यार यह बंदा बहुत कमाल का है। यह जरूर कुछ करेगा… इस दौरान मैंने उससे पूछा कि- तुम कहां थे अब तक… तो उसने कहा कि मैं फर्स्ट ईयर में हूं सर…
कपिल के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि- कपिल ने बहुत गरीबी देखी है। उसके पास जिंदगी के बहुत सारे एक्सपीरियंस है। मैंने उसके हुनर को देखने के बाद जब उसे अपनी टीम में शामिल किया, तब उसका पहला शो ‘ब्रहन्नला’ था, जिसमें कपिल शर्मा को लीड रोल मिला था। उसने जब एक्ट शुरू किया तो मैं हैरान हो गया। यूथ फेस्टिवल चल रहा था और थिएटर के अलावा वह गाने के ग्रुप से भी जुड़ा हुआ था।
इस दौरान मैंने उसे म्यूजिकल ग्रुप छोड़ने के लिए भी कहा था। मैंने कहा कि यहां बहुत टाइम लगता है, लेकिन इसके बाद भी उसने म्यूजिक छोड़ने से मना कर दिया। उसने कहा कि मैं इसे नहीं छोड़ सकता…वह मेरा पैशन है, क्योंकि वह एक्टिंग अच्छी करता था। तो मैंने उसे म्यूजिक की भी इजाजत दे दी। अपने पहले प्ले में उसने फर्स्ट विनर की ट्रॉफी जीती थी।
लड़कियों के ग्रुप में अकेला कपिल था लड़का
इसके बाद विक्रम ग्रोवर ने कपिल के साथ अपने आगे की जर्नी पर भी बात की और बताया कि अमृतसर के थिएटर में काम करने के बाद में जालंधर के कॉलेज चला गया। मैंने वहां भी कपिल को बुला लिया। कपिल मेरे कहने पर वहां पर कॉलेज में आ गया और उसने दाखिला भी ले लिया। कपिल और मेरा जो थिएटर का सिलसिला था, वह इसी तरह नेशनल लेवल तक चलता रहा। हम दूसरे शहरों के कॉलेज में भी परफॉर्मेंस करते थे।
इस दौरान का एक दिलचस्प किस्सा मुझे आज भी याद है। मेरे पास दो ग्रुप के स्टूडेंट थे। एक प्ले लड़कियों का था और दूसरा लड़कों का। नेशनल में हम उसी ग्रुप को लेकर जाते थे जिन्होंने जोनल लेवल में टॉप किया। इस दौरान लड़कियों का ग्रुप जीता था। ऐसे में कपिल ने मुझसे कहा कि मुझे भी नेशनल में जाना है। तब मैंने कपिल को समझाया कि वह सारी लड़कियां हैं और तुम लड़कियों में फिट नहीं बैठते, लेकिन कपिल की जीत को देखते हुए मैंने उसे उन 8 लड़कियों के साथ सेट कर दिया। उस प्ले का नाम इति था, जिसमें उसने केवल लड़कियों के साथ ही परफॉर्म किया।
तंग इंग्लिश के बावजूद गाया था भरी महफिल में इंग्लिश गाना
कपिल शर्मा की तंग इंग्लिश का किस्सा कहानियां तो जगजाहिर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपिल शर्मा एक महफ़िल में अंग्रेजी गाना भी गा कर पूरी महफिल लूट चुके हैं। कपिल शर्मा की अंग्रेजी का भले ही हर मंच पर मजाक उड़ाया जाता हो, लेकिन कॉलेज के दिनों में उन्होंने इंग्लिश गाना गाकर भी एक ट्रॉफी जीती है। इस बात का खुलासा खुद उनके दोस्त विक्रम ग्रोवर ने किया है और बताया है कि यह बात बेहद कम लोगों को पता है, लेकिन यह सच है। कपिल ने कॉलेज के दिनों में स्टेज पर एक इंग्लिश गाना भी गाया था। उन दिनों इंग्लिश के पॉपुलर गायक का गाना गाकर उन्होंने काफी तारीफें बटोरी थी। हालांकि इस दौरान उन्होंने उस गाने का जिक्र नहीं किया।